घाटे के बावजूद इडली अम्मा ने नहीं छोड़ी समाज सेवा, मज़दूरों को ₹1 में खिला रहीं इडली - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, May 12, 2020

घाटे के बावजूद इडली अम्मा ने नहीं छोड़ी समाज सेवा, मज़दूरों को ₹1 में खिला रहीं इडली


कोरोनावायरस महामारी के बीच जारी देशव्यापी लॉकडाउन में हमें ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले जिसमें लोगों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। ऐसी ही एक मिसाल पेश कर रही हैं 'इडली अम्मा'।

'इडली अम्मा' नाम से मशहूर कमलाथल (85) तमिलनाडु की रहने वाली हैं। वो ₹1 में इडली बेचने के लिए वर्ल्ड फेमस हैं। अब लॉकडाउन लागू होने की वजह  से व्यवसायों के बंद होने के कारण उन्हें इस दाम में इडली बेचने से घाटा हो रहा है। लेकिन उन्होंने कीमतों में बढ़ोतरी करने से इनकार कर दिया है और उसी सस्ती दर पर बिक्री जारी रखी है। इसका कारण पूछने पर उन्होंने बताया की वो वह नहीं चाहती कि गरीब भूखा रहे।

वह पिछले 30 वर्षों से अपना बिज़नेस चला रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनवायरस महामारी की वजह से उन्हें काम जारी रखने में काफी मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मज़दूर इस समय आ रहे हैं और वे मदद भी कर रहे हैं। कई लोगों ने सामग्री के रूप में कच्चा माल भेजना भी शुरू कर दिया है ।

पिछले साल सितंबर में जब महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने  सोशल मीडिया पर इडली अम्मा की कहानी शेयर की थी तब वह बहुत वायरल हुई थीं।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages