कोरोनावायरस महामारी के बीच जारी लॉकडाउन में कल यानी 15 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। मंदिर के आसपास से जमी बर्फ को हटाकर परिसर को पूरी तरीके से साफ कर दिया गया है। कपाट कल सुबह 4 बजे से 4:30 बजे के बीच खुलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
पट खुलने के वक्त मंदिर में मुख्य पुजारी समेत सिर्फ 27 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई है।
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच, श्रद्धालुओं ने बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए जोशीमठ में नरसिंह मंदिर से बद्रीनाथ मंदिर तक जलसा निकाला।
#WATCH उत्तराखंड: बद्रीनाथ मंदिर के द्वार 15 मई को खुलेंगे।द्वार खुलेने से पहले भक्तों ने नरसिंह मंदिर(जोशीमठ) से बद्रीनाथ मंदिर तक जुलूस निकला। pic.twitter.com/Vzh1fbiZ6m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2020
अनिल चन्याल, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम), जोशीमठ ने कहा था, “भक्तों को अभी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोनावायरस महामारी के बीच केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है। ”
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होते ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी।
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर खोले गए थे और 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे।
एक सरकारी आदेश के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए तीर्थयात्रियों को इन धार्मिक स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं है।
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।