मर रहे मज़दूरों पर कुछ नहीं बोले मोदी, इनके लिए उनके दिल में कोई जगह नहीं- कांग्रेस - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, May 13, 2020

मर रहे मज़दूरों पर कुछ नहीं बोले मोदी, इनके लिए उनके दिल में कोई जगह नहीं- कांग्रेस


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को किए जन संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद विपक्ष ने वार शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने इसे हेडलाइन करार देते हुए कोई हेल्पलाइन ना देने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, "मोदी जी ने 20 लाख करोड़ को लेकर कोई डिटेल नहीं दिया। प्रधानमंत्री जी ने हेडलाइन तो बना ली लेकिन देश के लोगों को इस पैकेज में कोई हेल्पलाइन नहीं दी गई।"

उन्होंने आगे कहा, मुझे बड़ा अचरज हुआ कि इतनी असंवेदनशीलता क्यों है सरकार की। मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री हमारे प्रवासी मज़दूर जिस तरीके से जा रहे हैं, अब तक 55 मज़दूर घर जाते हुए  रेल की पटरी पर, सड़कों पर अपनी जान गंवा चुके हैं उसपर बोलेंगे। लेकिन इसपर पीएम ने एक बार भी ये नहीं कहा कि वो किस तरह इन प्रवासी मज़दूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाएंगे। मुझे येसउम्मीद थी लेकिन फिर एक बार मोदी जी ने ये बता दिया कि उनकी सरकार सूट-बूट की सरकार है। इन प्रवासी मज़दूरों के लिए उनके दिल में कोई जगह नहीं है।"

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages