facebook से कमाएं पैसे - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Sunday, June 10, 2018

facebook से कमाएं पैसे


आजकल हर जगह नौकरी और रोजगार के लिए मारामारी हो रही है। 
हर कोई किसी भी तरह पैसे कमाना चाहता है। कुछ लोग घर बैठे भी केवल इंटरनेट के माध्यम से लाखों रुपये कमा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग यूट्यूब और दूसरे जगहों पर video डालकर पैसे बना रहे है।
यूं कहें तो हर कोई कुछ-न-कुछ जरूर कर रहा है जिससे पैसे कमाया जा सके। 
आज हम आपको बताएंगे कि facebook के प्रयोग से आप किस तरह पैसे कमा सकते हैं।

पैसा कमाने के लिए केवल जानकारी ही नहीं, उस जानकारी का सही जगह और सही उपयोग बेहद जरूरी है।
हमलोग बचपन से सुनते आ रहे हैं की फलाना इंसान वेटर/चौकीदार/चपरासी था
और आज वह अपने दम पर फिल्मस्टार/बिजनेसमैन/मंत्री बन गया है।
मतलब यह कि कुछ भी बनने के लिए संघर्ष और परिश्रम आवश्यक है।

चलिये तो अब हम अपने मुद्दे पर आते हैं।
हम यह चर्चा कर रहे थे कि facebook से पैसे कैसे कमाया जाये?


इसका बेहद सरल तरीका यह है कि -
Desktop में facebook account खोलें
ऊपर दायीं ओर Account का विकल्प दिखेगा, वहां क्लिक करें।
Settings में जाएं ।
फिर बायी ओर के कॉलम में general चुनें।
अब manage your account में जाएं।
इसके बाद अंतिम चरण में Deactivate Your Account पर क्लिक करें।
फिर facebook university की बातें भूलकर अपनी पुस्तक निकालें और उसे पढ़ें।
यकीन मानिये आने वाले कुछ महीनों में आपकी जानकारी इतनी बढ़ जायेगी की आप पैसे गिन नहीं पाएंगे।
facebook में ज्ञान बांटने वाले अपना समय नष्ट तो कर चुके हैं और अब आपका भी समय नष्ट कर रहे हैं।।
बेहतर है कि आप अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहें और भ्रामक लोगों और बातों से दूर रहें।
अति हर चीज में खराब ही होती है, इसलिए social media का प्रयोग एक हद तक ही करें ।

सकारात्मकता के लिए जुड़े रहें कड़क मिजाजी से।

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages