फिर लहराया तिरंगा, इस भारतीय से क्रिकेट सीखेगी अमेरिकी टीम - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, April 28, 2020

फिर लहराया तिरंगा, इस भारतीय से क्रिकेट सीखेगी अमेरिकी टीम

कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज जे अरूण कुमार मंगलवार को अमेरिकी क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किए गए। कोच के तौर पर वह इससे पहले कर्नाटक की टीम के साथ कई वर्षों तक जुड़े रहे है। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच रह चुके है।


अमेरिकी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान हिगिंस ने बताया, ‘‘रणजी ट्रॉफी और आईपीएल के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी और कोच जे अरूण कुमार को पुरुषों टीम का मुख्य कोच बनाया गया।’’

अरूण कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7,200 से अधिक जबकि लिस्ट ए मैचों में 3,000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 2013-14 और 2014-15 के सत्र में रणजी ट्राफी, विजय हजारे ट्राफी और ईरानी कप में कर्नाटक का शानदार नेतृत्व किया था।

45 साल के अरूण ने कोच बनने के बाद खुशी जहिर करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अमेरिका को टेस्ट खेलने वाला देश बनाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने लंबे, मध्य और अल्पकालिक लक्ष्य बनाये है। हालांकि मेरा असली लक्ष्य यह होगा कि अमेरिका आने वाले दिनों में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों में शामिल हो।’’


उन्होंने कहा, ‘‘यह एक दूर का लक्ष्य है, फिलहाल मेरा ध्यान विश्व कप चैंपियनशिप पर होगा।’’
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

Post Bottom Ad

Pages