आज है गंगा सप्तमी, जानें क्या है इसका महत्त्व, पूजा का समय और विधि - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Thursday, April 30, 2020

आज है गंगा सप्तमी, जानें क्या है इसका महत्त्व, पूजा का समय और विधि


गंगा सप्तमी पवित्र गंगा से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। वैशाख, शुक्ल पक्ष के हिंदू महीने में सातवें दिन (सप्तमी तिथि) को गंगा का पुनर्जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को गंगा जयंती के रूप में भी जाना जाता है। इस वर्ष, गंगा सप्तमी 30 अप्रैल, यानी आज मनाया जाता है।

इस शुभ दिन के महत्त्व को जानने के लिए आगे पढ़ें।

Ganga Saptami 2020: Ganga Saptami is celebrated as the ...

कैसे मनाई जाती है गंगा सप्तमी
इस शुभ दिन पर, भक्त गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान करते हैं। फिर वे मिट्टी के दीपक जलाकर और फूल चढ़ाकर पूजा करते हैं। लोग गंगा में आरती गाकर भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

गंगा सप्तमी 2020 तीथि और समय

सप्तमी तिथि 29 अप्रैल को दोपहर 3:12 बजे शुरू हुई और 30 अप्रैल को दोपहर 2:39 बजे समाप्त होगी।

गंगा सप्तमी मध्याहन मुहूर्त - सुबह 10:59 से दोपहर 01:38 तक।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages