ऋषि कपूर की वो फिल्में जो 2020-21 में आने वाली थीं, पर अब... - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Friday, May 1, 2020

ऋषि कपूर की वो फिल्में जो 2020-21 में आने वाली थीं, पर अब...


कितने सारे प्लान होते हैं इंसान के कि ये करेंगे, वो करेंगे। वर्तमान का भरोसा नहीं लेकिन भविष्य के ताने-बाने में उलझा रहता है इंसान। बॉलीवुड भी ऐसी ही जगह है जहां सभी एक्टर भविष्य में अपनी पहचान बरकरार रखने के लिए खुद को बिजी कर देते हैं। अभी एक फिल्म रिलीज़ नहीं हुई होती तब तक दूसरी की गुड न्यूज़ उनके फैन्स तक पहुंच जाती है।

ऋषि कपूर के अचानक जाने से सदमा तो लगा साथ ही उनकी आने वाली दो फिल्मों पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। ऋषि कपूर आखिरी बार इमरान हाशमी के साथ 2019 में 'द बॉडी' में नज़र आए थे। इसके बाद वो दो बेहतरीन फिल्मों 'द इंटर्न' और 'शर्मा जी नमकीन' में काम करने वाले थे। फिल्मों की शूटिंग अनाउंस हो चुकी थी। ऐसे में निर्माताओं के लिए निराशा और बढ़ गई है।

1. द इंटर्न

'द इंटर्न' हॉलीवुड डायरेक्टर रॉबर्ट डी नीरो की 2015 में बनाई गई फिल्म का भारतीय रुपांतरण है। फिल्म का नाम 'द इंटर्न' ही था। वार्नर ब्रदर्स और एज़्योर एंटरटेनमेंट मिलकर दीपिका का प्रोडक्शन के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूस कर रहे थे। ये फिल्म 2021 में रिलीज़ होने वाली थी। इस बात की खबर खुद दीपिका ने अपने इंस्टा से दी थी। ये फिल्म आज के नए माहौल में एक इंटर्न की जिंदगी के आस पास बुनी गई है। इस फिल्म में ऋषि कपूर को देखना बहुत ही खास होता।


2. शर्मा जी नमकीन
जूही चावला और ऋषि कपूर ने मिलकर बहुत सी कामयाब फिल्में की हैं। जिनमें 'बोल राधा बोल' (1992), 'रिश्ता हो तो ऐसा' (1992), 'घर की इज्जत' (1994), 'साजन का घर' (1994), 'इना मीना डीका' (1994) और 'दरार' (1996) शामिल हैं। 2009 में ये जोड़ी 'लक बाए चांस' में साथ दिखी थी। पूरे एक दशक बाद 'शर्मा जी नमकीन' में फिर ये साथ होने वाली थी। जिसकी शूटिंग दिसंबर 2019 को अनाउंस की गई थी।



अभी न जाने कितनी फिल्में बाकि थी कितने किरदार थे जो उनके लिए बने थे। उनकी जगह कोई और तो नहीं ले सकता पर उम्मीद है कि उनके काम को हमेशा उनके नाम के साथ याद यूं ही याद किया जाता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages