भारत के सबसे पसंदीदा नेता 'नरेंद्र मोदी' के ट्विटर का क्या है विश्व में स्थान, कौन है इस लिस्ट में सबसे ऊपर - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Friday, May 1, 2020

भारत के सबसे पसंदीदा नेता 'नरेंद्र मोदी' के ट्विटर का क्या है विश्व में स्थान, कौन है इस लिस्ट में सबसे ऊपर

अपने चाहने वालों को बहुत कम शब्दों में सन्देश देने का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है - 'ट्विटर' ।लेकिन ये बेहद कम शब्दों वाले सन्देश वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में बड़े-बड़े भूचाल लाने का काम करते हैं।
भारत में ट्विटर पर सबसे सक्रिय नेता हैं भारत के प्रधानमंत्री, ' नरेंद्र मोदी।' लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और विश्व में इनका स्थान क्या है? कौन है वह व्यक्ति जिसकी फोलोवर्स की संख्या कई लोकप्रिय नेताओं, अभिनेताओं के फोलोवर्स को जोड़ने पर भी उसके बराबर नहीं पहुंचती? आइये इस लेख में जानते हैं ट्विटर के कुछ दिग्गजों के बारे में-



ट्विटर का आरम्भ 2006 में हुआ और पहली बार इसका व्यापक प्रयोग 2008 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में देखने को मिला जहां ट्विटर के माध्यम से नेताओं ने अपनी व्यापक राजनीतिक पहुंच जनता तक बनाई और अमेरिका को पहले अश्वेत राष्ट्रपति के रूप में मिले - 'बराक ओबामा'।
इसके बाद सभी राजनेताओं ने ट्विटर की ताकत को समझते हुए इसका प्रयोग करना शुरू कर दिया। दुनियाभर के बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ, संगीतकार, खिलाड़ी, फिल्मकार, उद्योगपति और यहां तक कि सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी ट्विटर एकाउंट है जिसके जरिये वे अपने चाहने वालों से जुड़े रहते हैं इन्ही चाहने वालों को आम भाषा में फोलोवर्स कहा जाता है। एक आंकड़े के अनुसार ट्विटर के 330 मिलियन सक्रिय यूजर हैं और इनमें से 65% से ज्यादा 30 से 60 वर्ष के हैं। शायद इसलिए ट्विटर का महत्व और बढ़ जाता है और ट्विटर पर फोलोवर्स की संख्या भी मायने रखती है। आइये एक नजर डालते हैं विश्व और भारत में ट्विटर के 5 दिग्गजों पर-
विश्व के 5 सबसे ज्यादा फोलोवर्स वाले ट्विटर एकाउंट-
5. Taylor Swift ( @taylorswift13 )
30 वर्षीय टेलर स्विफ्ट अमेरिकी संगीतकार हैं और 14 वर्ष की उम्र से अपनी आवाज से दुनिया को मोहित कर रही है। 86 मिलियन फोलोवर्स इन्हें ट्विटर पर दुनिया की 5वीं सबसे पसंदीदा कलाकार बनाते हैं।

4. Rihana (@rihana)
बारबाडोस की प्रसिद्ध संगीतकार रिहाना, अभिनेत्री और कुशल महिला उद्यमी भी है। ट्विटर पर इनके 96 मिलियन फोलोवर है।

3. Katy Perry (@katyperry)
अमेरिका की इस प्रसिद्ध संगीतकार का पूरा नाम Katheryn Elizabeth Hudson है। ट्विटर पर 109 मिलियन फोलोवर्स वाली कैटी पेरी, दुनिया की तीसरी सबसे पसंदीदा कलाकार है।

2. Justin Bieber (@justinbieber)
2009 में 13 साल के कनाडियन लड़के का 'बेबी' गाना शायद ही किसी ने नहीं सुना हो। इस एक गाने ने जस्टिन बीबर को इतना फेमस कर दिया कि कुछ ही समय में वे हर जगह छा गए। शायद यही वजह है कि दुनियाभर में ट्विटर पर 111 मिलियन फोलोवर्स के साथ वे अब दूसरे सबसे पसंदीदा व्यक्ति हैं।

1. Barack Obama (@BarackObama)
जी हां, अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति, ओबामा विश्व में सबसे पसंदीदा नेता हैं। राजनीति से इतर व्यक्तिगत जीवन में भी वे बहुत लोकप्रिय हैं। ट्विटर पर इनके 115 मिलियन फोलोवर्स हैं।



अब बात करते हैं भारत के टॉप 5 ट्वीटर एकाउंट्स की- 

5. Akshay Kumar (@akshaykumar)
ट्विटर पर अक्षय कुमार के 35.8 मिलियन फोलोवर्स हैं जिनकी बदौलत इनका ट्विटर अकाउंट भारत के टॉप 5 में शामिल हो गया हैं।

4. Shah Rukh Khan (@iamsrk)
शाह रुख खान ट्विटर पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं। वावजूद इसके, इनके 40.1 मिलियन फोलोवर्स हैं और इनका इस लिस्ट में स्थान चौथा है।

3.Salman Khan (@BeingSalmanKhan)
आज की तारीख तक दबंग खान ट्विटर पर भारत के तीसरे सबसे पसंदीदा कलाकार हैं । इनके 40.3 मिलियन फोलोवर्स हैं।

2. Amitabh Bachchan (@SrBachchan)
'एंग्री यंग मैन' अमिताभ बच्चन ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और हर दिन कुछ न कुछ सन्देश प्रेषित करते ही हैं। ट्विटर पर इनके 41.8 मिलियन फोलोवर हैं।

1. Narendra Modi (@narendramodi)
विश्व में एक प्रसिद्ध नेता की छवि वाले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सबसे पसंदीदा नेता हैं। ट्विटर पर इनके 56.2 मिलियन फोलोवर हैं और यह भारत मे सबसे अधिक है और विश्व में इनका स्थान 17 वां है।

तो यह थे विश्व और भारत के सबसे पसंदीदा ट्विटर अकाउंट्स। उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। वैसे अंत में बताता चलूं कि आपका पसंदीदा 'कड़क मिज़ाजी' भी ट्विटर से जुड़ गया है। आपका साथ और प्यार यूँ ही मिलता रहे तो जब हम अगली सूची बनाएंगे तो उसमें आपका @KadakMijaji भी शामिल हो जाएगा।

(- कड़क मिजाज, आलोक चटर्जी)
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages