ज़रूरतमंदों के लिए खाना बनाने वाली जगह पर थूकते दिखे भाजपा के विधायक, वीडियो वायरल - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Saturday, May 2, 2020

ज़रूरतमंदों के लिए खाना बनाने वाली जगह पर थूकते दिखे भाजपा के विधायक, वीडियो वायरल

राजकोट से बीजेपी विधायक अरविंद रैयाणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ज़रूरतमंदों के लिए खाना बनाने वाली जगह पर थूकते नज़र आ रहे हैं।

 अरविंद रैयाणी सरकार द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई में थूकते हुए देखे गए। जहां आम लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए मना किया जाता है और जुर्माना लगाया जाता है वहीं रैयाणी ने ज़रूरतमंदों के लिए खाना बनाने वाली रसोई में थूक कर विवाद खड़ा कर दिया है।


बीजेपी विधायक अरविंद रैयाणी ने कहा है कि वह सामुदायिक रसोई के परिसर में थूकने की अपनी गलती को स्वीकार करते हैं और उन्होंने 500 रुपये का जुर्माना भी भरा है।

वीडियो में रयानी को अपना फेस मास्क हटाते और थूकते हुए देखा जा सकता है।
एक्सटेंडेड लॉकडाउन में जारी अपने दिशानिर्देशों में गृह मंत्रालय ने कोरोनोवायरस के फैलाव को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय बना दिया है।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages