राजकोट से बीजेपी विधायक अरविंद रैयाणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ज़रूरतमंदों के लिए खाना बनाने वाली जगह पर थूकते नज़र आ रहे हैं।
अरविंद रैयाणी सरकार द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई में थूकते हुए देखे गए। जहां आम लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए मना किया जाता है और जुर्माना लगाया जाता है वहीं रैयाणी ने ज़रूरतमंदों के लिए खाना बनाने वाली रसोई में थूक कर विवाद खड़ा कर दिया है।
बीजेपी विधायक अरविंद रैयाणी ने कहा है कि वह सामुदायिक रसोई के परिसर में थूकने की अपनी गलती को स्वीकार करते हैं और उन्होंने 500 रुपये का जुर्माना भी भरा है।
वीडियो में रयानी को अपना फेस मास्क हटाते और थूकते हुए देखा जा सकता है।
Finally a Thooker from Single Source Hatemongering Party caught on Camera. BJP MLA Arvind Raiyani caught spitting in kitchen where food is being prepared for needy people in Rajkot, Gujarat. pic.twitter.com/DW7qjolzfA
— Drunk Journalist (@drunkJournalist) May 2, 2020
एक्सटेंडेड लॉकडाउन में जारी अपने दिशानिर्देशों में गृह मंत्रालय ने कोरोनोवायरस के फैलाव को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय बना दिया है।
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।