उर्दूकवि और व्यंग्यकार 'इब्ने इंशा ' की शोहरत यूं तो उनकी ग़ज़ल 'कल चौदहवीं की रात थी' के लिए है, लेकिन उन्होंने पचास साल की अपनी उम्र में ऐसी कई यादगार ग़ज़लें, गीत और व्यंग्य लिखे, जो एक नज़ीर की तरह पेश किए जाते हैं।
जन्म : 15 जून 1927
मृत्यु : 11 जनवरी 1978
इब्ने इंशा
इक बार कहो तुम मेरी हो
- - - - - - - - - - - - - - - - -
हम घूम चुके बस्ती-बन में
इक आस का फाँस लिए मन में
कोई साजन हो, कोई प्यारा हो
कोई दीपक हो, कोई तारा हो
जब जीवन-रात अंधेरी हो
इक बार कहो तुम मेरी हो।
जब सावन-बादल छाए हों
जब फागुन फूल खिलाए हों
जब चंदा रूप लुटाता हो
जब सूरज धूप नहाता हो
या शाम ने बस्ती घेरी हो
इक बार कहो तुम मेरी हो।
इक आस का फाँस लिए मन में
कोई साजन हो, कोई प्यारा हो
कोई दीपक हो, कोई तारा हो
जब जीवन-रात अंधेरी हो
इक बार कहो तुम मेरी हो।
जब सावन-बादल छाए हों
जब फागुन फूल खिलाए हों
जब चंदा रूप लुटाता हो
जब सूरज धूप नहाता हो
या शाम ने बस्ती घेरी हो
इक बार कहो तुम मेरी हो।
हाँ दिल का दामन फैला है
क्यों गोरी का दिल मैला है
हम कब तक पीत के धोखे में
तुम कब तक दूर झरोखे में
कब दीद से दिल की सेरी हो
इक बार कहो तुम मेरी हो।
क्या झगड़ा सूद-ख़सारे का
ये काज नहीं बंजारे का
सब सोना रूपा ले जाए
सब दुनिया, दुनिया ले जाए
तुम एक मुझे बहुतेरी हो
इक बार कहो तुम मेरी हो।
हम कब तक पीत के धोखे में
तुम कब तक दूर झरोखे में
कब दीद से दिल की सेरी हो
इक बार कहो तुम मेरी हो।
क्या झगड़ा सूद-ख़सारे का
ये काज नहीं बंजारे का
सब सोना रूपा ले जाए
सब दुनिया, दुनिया ले जाए
तुम एक मुझे बहुतेरी हो
इक बार कहो तुम मेरी हो।
दीद=दर्शन
सेरी=तॄप्ति
सूद-ख़सारे=लाभ-हानि
आपको कैसी लगी ये कविता, हमे जरूर बताएं। अन्य जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें। kadakmijaji@gmail.com पर।
तथा हमे फेसबुक पर लाइक करें इन लिंक पर क्लिक करके।
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।