चमत्कारों से कमाई नहीं होती, मेहनत करना ही पड़ता हैं। - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, April 4, 2018

चमत्कारों से कमाई नहीं होती, मेहनत करना ही पड़ता हैं।


आप की लौटरी निकल आई है। आप को एक अनजान दक्षिण अमेरिकी अमीर ने अपना वारिस बना दिया है। आप को हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने डाक्टरेट की मानद उपाधि देने का फैसला किया है। आप विश्वविख्यात संस्था द्वारा ब्रैंड ऐंबैसेडर नियुक्त किए गए हैं। इस तरह के मोबाइल मैसेज और ईमेल व्यक्तियों को मिलते हैं। जो जरा समझदार हैं वे तुरंत उन्हें डिलीट कर देते हैं पर उन की संख्या कम नहीं जो फंस जाते हैं।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक प्रोफैसर इस तरह के ईमेल के चक्कर में फंस गए कि उन्हें एक बेऔलाद जरमन ने अपना वारिस चुना है। बस, उन्हें अपना अकाउंट नंबर देना है, पासपोर्ट की कौपी देनी है, 2-4 दस्तावेज देने हैं और पैसा उन्हें मिल जाएगा। अब जो लोग चमत्कारों में विश्वास करते हैं वे इस अवसर को कैसे हाथ से जाने दें। वे हां करते हैं तो पता चलता है कि उन्हें दूसरे किसी देश में एक वकील करना होगा जो कुछ सौ डौलर की फीस लेगा।

फीस दे दी गई तो नई मांग आ जाती है कि उन का लाखों डौलर का भुगतान तैयार है पर बैंक को पैसे संभालने के खर्च देने होंगे जो किसी अकाउंट नंबर में डालने हैं। इस प्रोफैसर ने 25 लाख रुपए इसी आशा में दे दिए कि वह तो करोड़ों का मालिक बनने वाला है। अंत में पता चला कि वह तो ठगा गया।

गुप्त खजाने की खोज की कहानियों के आधार पर यहां भी चालाक लोग पूजापाठ और यहां तक कि मासूम बच्चों की बलि तक करा डालते हैं। जो इस बात में विश्वास करते हैं कि पैसा टपकता है, कमाया नहीं जाता, वे आसानी से फंस जाते हैं।

चमत्कारों से कमाई नहीं होती, यह सिद्धांत हरेक को मालूम होना चाहिए। पैसा मेहनत का हो तो ही फलता है। हराम की या चोरी की कमाई कुछ लोग ही पचा सकते हैं, शरीफ तो बिलकुल नहीं। इसलिए शरीफों को इन चक्करों में पड़ने पर भारी नुकसान ही होता है।

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages