बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी किए हुए एक घंटे से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन अभी तक परीक्षा समिति की तीन में से कोई भी वेबसाइट नहीं खुल रही है । ऐसे में अपना रिजल्ट देखने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार बोर्ड की साइट खोलने पर the service is unavailable का मैसेज दिख रहा है।
जबकि दूसरी वेबसाइट को खोलने पर website is under maintenance का मैसेज आ रहा है।
वहीँ तीसरी वेबसाइट को खोलने की कोशिश करने पर "This site can’t be reached" का मैसेज शो कर रहा है।
वेबसाट में अधिक users होने के कारण कुछ समय के लिए सर्वर डाउन होने की समस्या हो सकती है। आप कुछ समय बाद यहां click कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज कड़क मिजाजी से
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।