हनीमून की दुविधा - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Monday, June 18, 2018

हनीमून की दुविधा


नहीं, मैं अपनी बात नहीं कर रहा हूँ।

हुआ यूँ कि अभी हाल ही में एक परिचित ने पूछा कि मधुचंद्र यानि कि हनीमून (honeymoon) के लिए कौन सी जगह बढ़िया रहेगी यदि 5 दिन 6 रात अथवा 6 दिन 7 रात का प्रोग्राम हो और डेढ़ लाख तक का कुल बजट हो। अब यह सुन मैं सोच में पड़ गया, इस बजट में भारत का कार्यक्रम भी हो सकता है तथा इतने रोकड़ में विदेशी मामला भी सैट हो सकता है। पर पंगा ये है कि इतनी जगह हैं कि समझ नहीं आ रहा कि किसको शॉर्टलिस्ट (shortlist) किया जाए, ताकि एकाध जगह सुझाई जा सकें।



भारत में ही देखें तो उत्तर में कश्मीर (Kashmir) है, लद्दाख (Laddakh) छोड़ भी दें तो नीचे राजस्थान में उदयपुर (Udaipur) और कुंभलगढ़ (Kumbhalgarh) हैं, पूर्व में सिक्किम (Sikkim) है। और कुछ नहीं तो उदयपुर में ठाठ से देवीगढ़ पैलेस में टिका जा सकता है और उदयपुर में सप्ताह भर मधुचंद्र मनाया जा सकता है, जयपुर में राम बाग पैलेस है। कर्नाटक में भारत के स्कॉटलैंड के नाम से प्रसिद्ध कूर्ग (Coorg) है जहाँ ऑरेन्ज काऊंटी (Orange County) का बढ़िया रिसॉर्ट (resort) भी है।
फिर तमिल नाडू में कूनूर (Coonoor) और ऊटी (Ooty) जैसी बढ़िया जगह हैं जहाँ बढ़िया रिसॉर्ट (resort) भी हैं। केरला में अल्लेप्पी (Alleppey) और मुन्नार (Munnar) हैं। और फिर यदि टापू और समुद्र का मज़ा लेना है तो अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar) द्वीप हैं। लक्षद्वीप (Lakshadweep) है लेकिन वहाँ मामला इतना कोई खास नहीं है, ऐसा पढ़ने/सुनने में आया है। और फिर गोआ (Goa) के रूप में भीड़ भाड़ वाली जगह तो है ही जहाँ हर कोई चला ही जाता है, मधुचंद्र के लिए उपयुक्त जगह नहीं है लेकिन फिर भी विकल्प के तौर पर रखने में पैसे थोड़े ही लगते हैं!!




अब यदि विदेशी मधुचंद्र स्पॉट के रूप में देखें तो इधर एशिया में पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) और भूटान (Bhutan) के अतिरिक्त सिंगापुर (Singapore) है, ट्रूली एशिया यानि कि मलेशिया (Malaysia) है, थाईलैंड (Thailand) है, मालदीव (Maldives) है। बाली (Bali) भी है, यह जुदा बात है कि इंडोनेशिया (Indonesia) में कब क्या गड़बड़ हो जाए पता नहीं रहता। विकल्प के तौर पर सेशल्स (Seychelles) भी है लेकिन वह थोड़ा महंगा सौदा हो जाएगा और बजट को दो लाख तक बढ़ाना पड़ जाएगा। अफ़्रीका में मॉरिशस (Mauritius) काफ़ी उत्तम और हॉट स्पॉट है, साथ ही मिस्र (Egypt) को भी कंसिडर किया जा सकता है (दंपति की निजी अभिरुचि के अनुरूप)।
योरोप में रोम (Rome) इतने बजट में हो जाएगा, पैरिस (Paris) भी हो जाएगा, थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे करके स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) भी हो सकता है।



वैसे ग्रीस (Greece) और साइप्रस (Cyprus) भी बढ़िया जगह हैं लेकिन पॉलिटिकल अनरेस्ट आदि के कारण इन जगहों को ज़रा सावधानी से ही चुनना चाहिए, अन्यथा साइप्रस (Cyprus) तो पर्यटन के मामले में काफ़ी लोकप्रिय जगह है।



अब बॉटम लाइन यह है कि यदि राजसी ठाठ चाहिए तो भारत बेहतर रहेगा क्योंकि किसी भी विदेशी स्थल पर इतने बजट में राजसी ठाठ मिलना आसान नहीं है अलबत्ता कठिन अथवा नामुमकिन अवश्य है। और यदि राजसी ठाठ महत्वपूर्ण या आवश्यक नहीं हैं तो फिर इनमें से किसी भी जगह को चुना जा सकता है, हर मौसम आदि के अनुरूप जगह हैं।



लेकिन दुविधा वही है कि इतनी सारी जगहों में से एक-दो जगह कैसे शॉर्टलिस्ट की जाएँ? यही सोच विचार किया जा रहा है।
आपका क्या विचार है? यदि तीन जगह शॉर्टलिस्ट करनी हों तो कौन सी की जाएँ? अपडेट: भई लोग बाग़ हलकान हो रहे हैं इसलिए बताए दें कि आखिरकार मित्र को चार जगह बता दी गई हैं शॉर्टलिस्ट करके:


     1. मॉरीशस (mauritius)     2. मालदीव (maldives)     3. अंडमान निकोबार (andman nicobar)     4. कुर्ग (कुर्ग)


और साथ ही यह भी कह दिया है कि यदि राजसी ठाठ चाहिए और कुछ नहीं तो चार-पाँच दिन का प्रोग्राम बनाएँ और उदयपुर में देवीगढ़ पैलेस में रह लें।
अपना काम निपट गया, अब इन जगहों में से किस जगह को चुनना है यह मित्र और उसकी होने वाली शरीक-ए-हयात की सिरदर्दी है। 



No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages