बारहवीं के बाद करियर (Career) के क्या क्या विकल्प (Options) हैं? - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Saturday, June 9, 2018

बारहवीं के बाद करियर (Career) के क्या क्या विकल्प (Options) हैं?


12वीं के बाद क्या करें और क्या न करें, सबके मन में यही सवाल होता है। अगर आप 12वीं क्लास में हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि इसके बाद क्या करें तो आप परेशान न हों। हम आपको कुछ ऐसे career options बताएँगे, जो निसंदेह आपको अपने जीवन की दिशा निर्धारित करने में मदद करेंगे। कोई भी करियर चुनने से पहले ध्यान में रखें कुछ बातें, जैसे –


1. अपनी रूचि को पहचाने –


कोई भी करियर चुनने से पहले आप अपनी रूचि को पहचानें। आपको किस काम में दिलचस्पी है, वो पता चलने पर आप उसके हिसाब से अपना करियर चुन सकते हैं। हर इंसान की अपनी एक अलग पसंद होती है, किसी को सिंगर बनना है तो किसी को डान्सर, कोई खिलाड़ी बनना चाहता है तो कोई डिज़ाइनर, किसी को अध्यापक बनना है तो किसी को डॉक्टर। इसलिए सबसे पहले अपनी रुचि और प्रतिभा को पहचाने और फिर कोई करियर चुनें।

2. बड़ों की सलाह लें –  


रियर चुनना कोई छोटी मोटी बात नहीं है और 12वीं में पढ़ता बच्चा इतना भी सक्षम नहीं होता कि अकेले सारे बड़े फ़ैसले कर सके। 12वीं में पढ़ता बच्चा वैसे ही करियर चुनने को लेकर कन्फ़्यूज़ हुआ होता है, इसलिए बेहतर होगा की आप अपने करियर की दिशा चुनने में अपने परिवार व शिक्षकों की सहायता लें। 

3. इंटरनेट की मदद लें –


अपनी रुचि का विषय चुन लेने के बाद अगर आपको पता नहीं चल रहा है कि इस विषय के साथ आप कौन कौन से क्षेत्र में जा सकते हैं या कौन सा क्षेत्र आपके करियर के लिए फायदेमंद होगा तो इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं। अधिक से अधिक इंटरनेट पर सर्च करें। आज के इस दौर में इंटरनेट के ज़रिये तो सारी जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपको किसी क्षेत्र के बारें में कम ज्ञान है तो इंटरनेट पर उसके बारे में पूरी जानकारी में प्राप्त कर सकते हैं।

क्या ना करें?


    ● लुभावने विज्ञापनों से प्रभावित न हों।

    ● दूसरों की देखा देखी courses बिल्कुल भी ना चुनें।

    ● बढ़ती डिमांड को देखते हुए कोर्स ना चुनें, वरना भविष्य        में आपकी सफलता संदिग्ध हो जाएगी।

    ● किसी संस्थान की मान्यता जाने बिना वहाँ                          admission ना लें और ठगी का शिकार होने से बचें।

अब हम यहाँ आपको 12वीं के बाद के तमाम प्रमुख करियर विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन किसी भी राह को चुनने से पहले आपको अपनी क्षमता, रुचि और भविष्य में रोजगार मिलने की संभावना पर जरूर विचार कर लेना चाहिए।

12 वीं के बाद करियर के क्या क्या विकल्प है?


# Science courses –


अगर आप science के विद्यार्थी हैं तो 12वीं के बाद किसी अच्छे कॉलेज से बीएससी (पास) या बीएससी (ऑनर्स) कर सकते हैं। आज कल बायोटेक्नॉलजी, जेनेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों में भी ग्रैजुएशन करने का विकल्प हैं। 12वीं के बाद इंजिनियरिंग या मेडिकल कोर्स सब science विद्यार्थियों की पहली पसंद होती है, लेकिन इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना जरूरी होता है। कुछ स्‍टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जो डॉक्‍टर, इंजीनियर तो बनना नहीं चाहते लेकिन उन्‍हें इसके अलावा दूसरा कोई अॉप्‍शन भी समझ में नहीं अाता है और करियर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। हम यहां पर अापको कुछ ऐसे ही अॉप्‍शंस के बारे में बता रहे हैं जो science स्टूडेंट्स चुन सकते हैं –

नैनो-टेक्नोलॉजी :


12वीं के बाद नैनो टेक्‍नोलॉजी में बीएससी या बीटेक और उसके बाद इसी विषय में एमएससी या एमटेक करके इस क्षेत्र में शानदार करियर बनाया जा सकता है।

Environmental साइंस :


इस स्ट्रीम में पर्यावरण पर इंसानी गतिविधियों से होने वाले असर का अध्ययन किया जाता है। इसके तहत इकोलॉजी, वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट, पॉल्यूशन कंट्रोल और डिज़ास्टर मेनेजमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।

वॉटर साइंस :


यह जल की सतह से जुड़ा विज्ञान है। इसमें हाइड्रोमिटियोरोलॉजी, हाइड्रोजियोलॉजी, ड्रेनेज बेसिन मैनेजमेंट, वॉटर क्वॉलिटी मैनेजमेंट, हाइड्रोइंफॉर्मेटिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई करनी होती है। हिमस्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए इस क्षेत्र में रिसर्चर्स की डिमांड बढ़ रही है।

स्पेस साइंस :


इस क्षेत्र में बहुत ज़्यादा संभावनाएँ हैं। इसके तहत कॉस्मोलॉजी, स्टेलर साइंस, प्लैनेटरी साइंस, ऐस्ट्रोनोमी जैसे कई विकल्प आते हैं। इसमें तीन साल की बीएससी और चार साल के बीटेक से लेकर पीएचडी तक के कोर्स खास तौर पर इसरो और बेंगलुरु स्थित IISC में कराए जाते हैं।

एस्ट्रो-फिजिक्स :


अगर आप सितारों और गैलेक्‍सी में दिलचस्पी रखते हैं तो 12वीं के बाद एस्ट्रो-फिजिक्स में अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए पांच साल के रिसर्च ओरिएंटेड प्रोग्राम (एमएस इन फिजिकल साइंस) और चार या तीन साल के बैचलर्स प्रोग्राम (बीएससी इन फिजिक्स) होता है। एस्ट्रोफिजिक्स में डॉक्टरेट करने के बाद आप इसरो जैसे रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में साइंटिस्ट बन सकते हैं।

रोबोटिक साइंस :


रोबोटिक साइंस का इस्तेमाल इन दिनों तकरीबन सभी क्षेत्रों में होने लगा है। जैसे- हार्ट सर्जरी, कार असेम्बलिंग, लैंडमाइंस इत्यादि। 12वीं के बाद कम्प्यूटर साइंस से ग्रैजूएशन करके ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, एडवांस्‍ड रोबोटिक्स सिस्टम जैसे स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं। रोबोटिक में एमई की डिग्री हासिल कर चुके स्टूडेंट्स को इसरो जैसे प्रतिष्ठित संस्‍थान में रिसर्च वर्क की नौकरी मिल सकती है।

माइक्रो-बायोलॉजी :


इस क्षेत्र में जाने के लिए 12वीं के बाद बीएससी इन लाइफ साइंस या बीएससी इन माइक्रो-बायोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद मास्टर डिग्री और पीएचडी का भी विकल्प भी है। इसके अलावा पैरामेडिकल, मरीन बायोलॉजी, behavioural साइंस, फिशरीज साइंस जैसे कई क्षेत्र हैं, जिनमें साइंस में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स अच्छा करियर बना सकते हैं।

# Commerce courses –


अगर आप commerce के विद्यार्थी हैं तो 12वीं के बाद आप बीकॉम पास और बीकॉम (ऑनर्स) कर सकते हैं। कॉमर्स कोर्स चुनने वालों के लिए भविष्य में एमबीए, सीएस, सीए, फाइनैंशल ऐनालिस्ट जैसे तमाम करियर के दरवाजे खुल जाते हैं।


# Arts courses –


आर्ट्स में ऐसे कई विषय हैं, जिनकी पढ़ाई करके आप सरकारी और निजी क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। आप इकनॉमिक्स, साइकॉलजी, हिस्ट्री, फिलॉसफी आदि में ग्रैजूएशन कर सकते हैं। आर्ट्स से ग्रैजुएशन के बाद आप सिविल सर्विसेज में जा सकते हैं। इसके अलावा एमबीए, जर्नलिज्म, मार्केट ऐनालिसिस, टीचिंग आदि में भी आपके सामने कई विकल्प मौजूद हैं।

# Computer science –


कंप्यूटर साइंस कोर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। कई कॉलेजों में बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस कोर्स है। यह कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन की कोई कमी नहीं है।

# Law course –


12वीं के बाद 5 वर्षीय लॉ इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम पूरा कर कानून के क्षेत्र में कैरियर को एक नई दिशा दी जा सकती है। LLB का कोर्स करके वक़ील बना जा सकता है।

# Banking courses –


12वीं के बाद आर्ट्स या कॉमर्स में ग्रैजूएशन करके बैंक का एंट्रेस इग्ज़ाम देकर बैंकिंग कोर्स किया जा सकता है। करियर चुनने के हिसाब से बैंकिंग एक बहुत ही बेहतर विकल्प है।

# Journalism –


Journalism यानि पत्रकारिता के क्षेत्र में जाने के लिए 12वीं के बाद 3 वर्षीय बैचलर्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन या बीए (जेएमसी) जैसा पाठ्यक्रम आपको मीडिया के क्षेत्र में प्रवेश करने का अवसर दे सकता है।

# Indian Army –


करियर के हिसाब से indian army भी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, इसमें आपको रोज़गार के साथ साथ देश सेवा का भी मौक़ा मिलता है। 12वीं के अपने पसंदीदा विषय से ग्रैजूएशन करके, उसके बाद CDS यानि कंबाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा की तैयारी करें। इसमें सफलता पाकर indian army में जाकर प्रतिष्ठा और रोजगार के साथ देश की सेवा करने का अवसर भी पाएँ। Indian army के अलावा navy और airforce के क्षेत्र में जाकर भी आप आर्मी की ही तरह रोज़गार और देश सेवा का अवसर एक साथ पा सकते हैं।

# Accountancy –


Finance के क्षेत्र में एक नया विकल्प उभर कर आया है, जिसे cost & work accountancy के नाम से जाना जाता है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कंपनी सेक्रेटरीशिप की तरह तीन स्तरों- फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा को उत्तीर्ण कर कॉस्ट अकाउंटेंट की योग्यता प्राप्त की जा सकती है। कॉस्ट अकाउंटेंट किसी कंपनी का वह पदाधिकारी होता है, जिसे अपनी तकनीकी दक्षता से कंपनी की पूंजी व लागत का उचित इस्तेमाल करना होता है। करियर के हिसाब से ये बहुत ही अच्छा विकल्प है।

करियर के हिसाब से Courses के अन्य विकल्प :- 



●बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीए)

● बैचलर ऑफ कम्प्यूटर ऐप्लिकेशंस (बीसीए)

●डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट

●डिप्लोपा इन होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग

●टेक्नोलॉजी बैचलर इन इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (बीआईटी)

●रिटेल मैनेजमेंट

●बीएससी (कम्प्यूटर स्टडीज)

●डिप्लोमा इन advertising

●प्रमोशन ऐंड सेल्स मैनेजमेंट

●ट्रैवल एंड टूरिज्म

●फैशन डिजाइनिंग

●इवेंट मैनेजमेंट

● पब्लिक रिलेशन

● मर्चेंट नेवी

● Interior डिज़ाइनिंग इत्यादि।

आप कोई भी कोर्स या करियर चुनें, उसे अपनी योग्यता और रुचि को ध्यान में रख के ही चुनें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। 

1 comment:

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages