एक बार फिर एजाज़ खान हो रहे हैं ट्रोल, इस बार तो हद ही कर दी
वैसे अपने ही बयानों के चक्रव्यूह में फंसने वाले एजाज़ खान अपनी गलतियों को बार -बार दोहराते रहते हैं। इसे लॉकडाउन का असर कहूं या उनके अकेलेपन की थकावट कि उन्होंने फेसबुक पर ज़हर ऐसा उगला कि लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सभी लोग घर पर हैं और एजाज़ खान जितने खलियर ऐसे में ये तो होना ही था। जानते हैं आखिर एजाज़ खान का कसूर क्या है?
वैसे ही देश कोरोना से जूझ रहा है वहीं मुसलमानों की तरफदारी करते हुए एजाज़ खान ने एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने भाजपा से लेकर सब बड़े मीडिया एंकरों को ऐसे घसीटा कि हर कोई उनके विपक्ष में खड़ा हो गया। भाजपा पर इल्ज़ाम लगाया गया कि वो कोरोना से ध्यान हटाने के लिए लोगों को जमातियों के खिलाफ भड़का रही है और बड़े-बड़े एंकर सुधीर चौधरी, रजत शर्मा और अरनब गोस्वामी भी इसमें शामिल हैं। सभी एंकरों को भद्दी गालिया देने के साथ उनके परिवार वालों को कोरोना हो जाने की बद्दुआ भी दी। कुछ तथ्य उनके सही भी लगेंगे जैसे मुंबई के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों के पास मस्जिदें हैं। बांद्रा में जो भी हुआ उसके पीछे IT सेल का हाथ है। गलती सिर्फ उनके द्वारा गलत लहज़े में लोगों को कोसने की है।
देश में एकतरफ महामारी का माहौल दूसरी तरफ नफरत की खान तो देश के लोगों ने भी #ArrestAjazKhan ट्रेंड करवा दिया। अब एजाज खान को यह बात कौन समझाए कि किसी की निंदा में इतना भी न गिरें कि लोग आपको गिरा हुए समझने लग जाएं।
अब बिना ज्यादा फिलॉसफी झाड़े पहली फुरसत में आप खुद उनका वीडियो देख लीजिए और अपनी राय साझा कीजिए कमेंट बॉक्स में।
अब बिना ज्यादा फिलॉसफी झाड़े पहली फुरसत में आप खुद उनका वीडियो देख लीजिए और अपनी राय साझा कीजिए कमेंट बॉक्स में।