इस कोरोनावायरस महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन ने कई चीज़ों को ठप्प कर दिया है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने के साथ छात्रों को इसका खासा नुकसान भुगतना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन क्लासेज़ भले ही आज के समय में नए मानक हैं लेकिन किताबों की उपलब्धता एक मुद्दा बन गई है।
इस लॉकडाउन की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जिससे उनकी पढ़ाई में खासी रुकावट आ रही है। ऐसे में इंटरनेट ही है जो सबकी नैया पार लगा रही है और यही अब इन बच्चों के लिए भी मददगार साबित हो रहा है।
ऐसे में शुक्र है कि क्लास 1 से 12 तक की NCERT की किताबें आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं। छात्र पूरी किताब या कुछ खास लेसन्स को डाउनलोड कर सकते हैं। NCERT छात्रों को केवल आधिकारिक वेबसाइट से किताबें डाउनलोड करने की सलाह देता है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनके पास पाठ्यक्रम का लेटेस्ट वर्ज़न हो।
डाउनलोड करें स्टेप बाय स्टेप:
1. सबसे पहले NCERT ncert.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध लिंक सेक्शन पर उपलब्ध e-books पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा जहां आपको किताब के फॉर्मेट पर क्लिक करना होगा, जैसे कि वह पुस्तक आपको किस फॉर्मेट में चाहिए यानी पीडीएफ, फ्लिपबुक आदि।
4. कक्षा, विषय और किताब के टाइटल का चयन करें और Go पर क्लिक करें।
5. आपकी किताब स्क्रीन पर दिखाई देगी।
6. उस चैप्टर पर क्लिक करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
7. किताब की जाँच करें और इसे डाउनलोड कर लें।
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।