इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर या फेसबुक, हर जगह ट्रोलर्स मौजूद हैं जिसके सबसे ज़्यादा शिकार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ही होते हैं। कई बार सेलिब्रिटीज़ विवादों में पड़ने से बचने के लिए इन ट्रोलर्स को नज़रअंदाज़ कर देते हैं तो कई बार उन्हें सबक सिखा कर ही मानते हैं। इसी क्रम में अमिताभ बच्चन द्वारा उनके ट्रोलर को दिया गया रिप्लाई आपका दिल जीत लेगा।
सोमवार को बिग बी ने इंस्टाग्राम पर बैसाखी के अवसर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, ''बैसाखी के पावन अवसर पर, लें बारम बार बधाई| ये दिन हर दिन मंगलमय हो, हम सब की यही दुहाई| हर्षित पल औ मधुमय जीवन, अपने घर मनाएँ सुख शांत सुरक्षित रहें सदा , ईश्वर से यही दुआएँ " ~ अब Happy Baisakhi love"।
लेकिन एक ट्रोलर ने ऐश्वर्या को लेकर अमिताभ बच्चन से बड़े गंदे लहज़े में बात की। ट्रोलर ने लिखा, "ऐश्वर्या कहां है रे बूढ़े?"
इसके जवाब में बिग बी ने लिखा, "वो वहां है, जहां आप कभी नहीं पहुंच पाएंगे, बाप रे बाप!" अपने रिप्लाई पर ज़ोरदार पंच मारते हुए बिग बी ने आगे लिखा, "सॉरी, एक और टाइपो, अंत ऐसे होना चाहिए था- 'बुढ्ढा होगा तेरा बाप!'"