कंगना रनौत की बहन और प्रवक्ता रंगोली चंदेल के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है। उनके ट्विटर हैंडल पर लगातार एक ट्वीट को यूज़र्स ने रिपोर्ट किया जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।
रंगोली चंदेल के ट्विटर अकाउंट को मुरादाबाद में हुए पथराव पर उनके विवादित ट्वीट के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। हाल ही में मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध शख्स को लेने गई मेडिकल टीम और पुलिस पर भीड़ द्वारा भारी पत्थरबाज़ी का मामला सामने आया है।
रंगोली चंदेल ने इस मामले पर विवादास्पद ट्वीट कर लिखा- "जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई। जब पुलिस और डॉक्टर्स उसके परिवार को चेक करने गए, तब उनके ऊपर हमला हुआ, मार दिया गया।"
इसके आगे रंगोली ने लिखा, "सेक्युलर मीडिया और फेक मुल्लाओं को एक लाइन में खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए। हमें इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए कि कोई हमें नाजी कहेगा। जिंदगी फेक इमेज से ज्यादा कीमती है।''
ट्वीट के वायरल होने के तुरंत बाद रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से