कहीं यह पृथ्वी पूरी तरह से रिक्त न हो जाए (पृथ्वी दिवस) - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

कहीं यह पृथ्वी पूरी तरह से रिक्त न हो जाए (पृथ्वी दिवस)

चित्र : इंटरनेट साभार
मनुष्य गहरी निराशा के क्षणों में अकेला बैठा था. तब सभी जीव-जंतु उसके निकट आए और उससे बोलेः-

“तुम्हें इस प्रकार दुखी देखकर हमें अच्छा नहीं लग रहा. तुम्हें हमसे जो भी चाहिए तुम मांग लो और हम तुम्हें वह देंगे.”

मनुष्य ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरी दृष्टि पैनी हो जाए.”

गिद्ध ने उत्तर दिया, “मैं तुम्हें अपनी दृष्टि देता हूं.”

मनुष्य ने कहा, “मैं शक्तिशाली बनना चाहता हूं.”

जगुआर ने कहा, “तुम मेरे जैसे शक्तिशाली बनोगे.”

फिर मनुष्य ने कहा, “मैं पृथ्वी के रहस्यों को जानना चाहता हूं.”

सर्प ने कहा, “मैं तुम्हें उनके बारे में बताऊंगा.”

इस प्रकार अन्य जीव-जंतुओं ने भी मनुष्य को अपनी खूबियां और विलक्षणताएं सौंप दीं. जब मनुष्य को उनसे सब कुछ मिल गया तो वह अपने रास्ते चला गया.

जीव-जंतुओं के समूह में उपस्थित उल्लू ने सभी से कहा, “अब जबकि मनुष्य इतना कुछ जान गया है, वह बहुत सारे कामों को करने में सक्षम होगा. इस विचार से मैं भयभीत हूं.”

हिरण ने कहा, “मनुष्य को जो कुछ भी चाहिए था वह उसे मिल तो गया! अब वह कभी उदास नहीं होगा.”

उल्लू ने उत्तर दिया, “नहीं. मैंने मनुष्य के भीतर एक अथाह विवर देखा है. उसकी नित-नई इच्छाओं की पूर्ति कोई नहीं कर सकेगा. वह फिर उदास होगा और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए निकलेगा. वह सबसे कुछ-न-कुछ लेता जाएगा, और एक दिन यह पृथ्वी ही कह देगी, ‘मैं पूरी रिक्त हो चुकी हूं, मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ नहीं है.'”

(मेल गिब्सन द्वारा वर्ष 2006 में निर्मित व निर्देशित अमेरिकन एपिक एडवेंचर फिल्म "एपोकेलिप्टो" से)

"अर्थ" को बचाइयें वरना "अनर्थ" हो जाएगा।


#पृथ्वी_दिवस_Earth_day

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

Post Bottom Ad

Pages