अब अगर आपको किसी दिन 1921 से फोन आए तो काटिए या इग्नोर मत करिएगा। ये फोन कॉल आपके और आपके परिवार के भले के लिए है।
भारत सरकार ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह टेलीफोनिक सर्वे का आयोजन करेगी। इसके तहत देश के हर नागरिक को उनके मोबाइल फोन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा 1921 नंबर से फोन कॉल आएंगे।
इसके साथ ही सरकार ने जनता के लिए कुछ जानकारियां भी दी हैं-
1. 1921 के कॉलिंग नंबर से फोन में कॉल आ आएगी
2. लोगों को सूचित किया जाता है कि यह एक वास्तविक सर्वेक्षण है और उनसे अनुरोध किया जाता है कि जब 1921 से कॉल आती है तो अच्छे से इस सर्वे में भाग लें और कोरोना वायरस की व्यापकता और इसके बढ़ते लक्षणों को लेकर किए गए सवाल पर उचित प्रतिक्रिया दें।
3. इस सर्वे की आड़ में प्रैंकस्टर्स या किसी अन्य नंबर से आए कॉल्स से सतर्क रहें।
इसके साथ ही राज्यों और अन्य केंद्र शासित प्रदेशों को कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं-
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से भारत सरकार अनुरोध करती है कि वे "अपने राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में सर्वेक्षण के बारे में जनता को जानकारी दें।" राज्यों को इस बात पर भी जोर देना चाहिए कि अनौपचारिक स्रोतों द्वारा किए गए इस तरह के अभ्यास धोखाधरी के प्रयास हो सकते हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभागों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देने कहा गया है।
हालांकि जारी नोटिफिकेशन में ये नहीं बताया गया है कि ये सर्वे कब से शुरु किया जाएगा।