पत्रकारों का कोरोनावायरस टेस्ट करेगी दिल्ली सरकार - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, April 21, 2020

पत्रकारों का कोरोनावायरस टेस्ट करेगी दिल्ली सरकार


मुंबई में 53 पत्रकारों के कोरोनावायरस टेस्ट पॉज़िटीव आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी सरकार राजधानी में पत्रकारों का कोरोनावायरस टेस्ट करेगी। 


एक पत्रकार ने सीएम केजरीवाल को टैग कर इस मामले में टेस्टिंग को लेकर अनुरोध किया था। व्यक्ति ने ट्वीट किया, "कल मुंबई में 53 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। उनमें से सभी बिना लक्षण के थे। ये तब ही पता चल पाया जब मुंबई में सभी पत्रकारों की मास टेस्टिंग हुई। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  से अनुरोध करना चाहूंगा कि दिल्ली में भी पत्रकारों के लिए इस तरह के सामूहिक परीक्षण (मास टेस्टिंग) की व्यवस्था की जाए।"

इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "ज़रूर। हम ऐसा करेंगे।" हालांकि, केजरीवाल ने इस मामले पर और जानकारी नहीं दी की ये टेस्टिंग कब, कहां कैसे की जाएगी। 
 
16 और 17 अप्रैल को मुंबई के आज़ाद मैदान में पत्रकारों के कोरोनावायरस टेस्टिंग के लिए आयोजित एक विशेष शिविर में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट पत्रकारों, फ़ोटोग्राफरों और कैमरामैन सहित 171 मीडियाकर्मियों के नमूने एकत्र किए थे।

बीएमसी के प्रवक्ता विजय खाबले ने सोमवार को कि 171 मीडियाकर्मियों में से 53 के कोरोनोवायरस टेस्ट पॉज़ीटिव आए। इनमें से ज़्यादातर में कोरोनावायरस से कोई लक्षण नहीं थे।
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages