आकाशवाणी समाचार पहुंचे गंगाराम हॉस्पिटल (नई दिल्ली) के डॉ लेफ्टिनेंट जनरल वेद चतुर्वेदी ने इस मामले पर जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, "सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कितनी मात्रा में किया जाना चाहिए, अगर ये सवाल साइंस में पूछा जाता तो उसका जवाब होता- इस पर स्टडी की जानी चाहिए की 5ml या 10ml! लेकिन आमतौर पर उतना ही सैनिटाइज़र लें जो आपकी हथेली, उंगलियों और हथेली के पिछले भाग को आसानी से साफ कर सकें। और पर्याप्त समय यानी 10 से 20 सेकेंड तक उसे हाथों पर मल सकें।"सैनीटाइजर कितनी मात्रा में प्रयोग किया जाना चाहिए? @PrakashJavdekar @MIB_India @PIB_India #IndiaFightsCornona । #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/yNlckVqaQP— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) April 20, 2020
हम देखते हैं कि लोगों को लगता है कि ज़्यादा मात्रा में इन चीज़ों का इस्तेमाल उन्हें रोग से बचा लेगा। लेकिन सच ये है कि अगर आप संतुलित मात्रा में इन चीज़ों का इस्तेमाल करेंगे तो भी आप खुद को साफ रख सकते हैं और इस महामारी के दौर में दूसरों के लिए भी इन चीज़ों को बचा सकेंगे।