हमें कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए सैनिटाइज़र? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, April 21, 2020

हमें कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए सैनिटाइज़र? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट



आमतौर पर सफाई की चीज़ों में हम यह देखते हैं कि लापरवाही बरती जाती है। फिर चाहे वो घर की सफाई हो या खुद की। सही मात्रा, उपयोगिता की जानकारी के अभाव में छोटी छोटी लगने वाली चीज़ें भी बड़ी साबित होती हैं। आज के समय में जब कोरोनावायरस महामारी हमारे इतने करीब है तो हर छोटी से छोटी चीज़ का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी हो गया है। इसी क्रम में आज हम आपको बताएंगे की हाथ की सफाई में इस्तेमाल होने वाले सैनिचाइज़र को कैसे इस्तेमाल करना है। 


आकाशवाणी समाचार पहुंचे गंगाराम हॉस्पिटल (नई दिल्ली) के डॉ लेफ्टिनेंट जनरल वेद चतुर्वेदी ने इस मामले पर जानकारी दी है। 

उन्होंने कहा, "सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कितनी मात्रा में किया जाना चाहिए, अगर ये सवाल साइंस में पूछा जाता तो उसका जवाब होता- इस पर स्टडी की जानी चाहिए की 5ml या 10ml! लेकिन आमतौर पर उतना ही सैनिटाइज़र लें जो आपकी हथेली, उंगलियों और हथेली के पिछले भाग को आसानी से साफ कर सकें। और पर्याप्त समय यानी 10 से 20 सेकेंड तक उसे हाथों पर मल सकें।"




हम देखते हैं कि लोगों को लगता है कि ज़्यादा मात्रा में इन चीज़ों का इस्तेमाल उन्हें रोग से बचा लेगा। लेकिन सच ये है कि अगर आप संतुलित मात्रा में इन चीज़ों का इस्तेमाल करेंगे तो भी आप खुद को साफ रख सकते हैं और इस महामारी के दौर में दूसरों के लिए भी इन चीज़ों को बचा सकेंगे। 


जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

Post Bottom Ad

Pages