दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि किसानों की माँगों को मद्देनज़र रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशानुसार, दिल्ली सरकार ने आज़ादपुर मंडी को 24*7 खोले रखने का फ़ैसला किया है।
गोपाल राय ने कहा, "सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक, सब्जियां और फल बेचे जाएंगे, जबकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक, बाजार में और बाहर ट्रक की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।"लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टनसिंग के साथ कल से 24 घण्टे खुलेगी आजादपुर मंडी। तांकि दिल्लीवासियों को किसी भी प्रकार के सब्जी एवं फलों की दिक्कत न हो। pic.twitter.com/WMz60bNrNV
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) April 20, 2020
इसके साथ ही गोपाल राय ने कहा, "सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से हो। इस मामले में 4 सेगमेंट बनाया गया है। 4-4 घंटे पर केवल 1000-1000 लोगों की एंट्री होगी। इसके लिए कूपन बनेंगे। इससे भीड़ एक साथ नहीं जमा हो पाएगी। ट्रकों की एंट्री के लिए प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त तैयारियां की गई हैं। क्योंकि मंडी दिनभर मंडी खुली रहेगी इसलिए करीब 600 सफाई कर्मचारी की अतिरिक्त नियुक्ति होगी। 900 सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को रखा गया है। इसके साथ कई अतिरिक्त अधिकारियों की ड्यूटी वहां लगाई जाएगी जिससे मंडी की 24 घंटे मॉनिटरिंग हो सके।"
दिल्ली सरकार की तरफ से इस घोषणा के बाद एपीएमसी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने ट्वीट किया, "किसानों की माँग को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देश पर आज से आज़ादपुर मंडी को 24x7 चालू किया जा रहा है, अभी तक कोरोनावायरस के चलते मंडी में समय निर्धारित था। विकास मंत्री गोपाल राय ने किया एलान। आज़ादपुर मंडी की तरफ़ से दिल्ली सरकार का धन्यवाद।"किसानों की माँग को देखते हुये मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर आज से आज़ादपुर मंडी को 24x7 चालू किया जा रहा है, अभी तक KOVID19 के चलते मंडी में समय निर्धारित था।
— Adil Ahmad Khan (@AdilKhanAAP) April 20, 2020
विकास मंत्री श्री @AapKaGopalRai जी ने किया एलान।
आज़ादपुर मंडी की तरफ़ से दिल्ली सरकार का धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।