दुनियाभर में फैली कोरोनावायरस महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ अब खुलकर बोलने लगे हैं। इसी क्रम में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बॉलीवुड ऐकट्रेस सनी लियोन ने कई खुलासे किए।
तीन बच्चों की मां सनी लियोन ने बताया कि उनके लिए लॉकडाउन बिल्कुल आसान नहीं रहा है। उन्होंने कहा, "मेरे पास तीन छोटे बच्चे हैं जिन्हें बहुत अधिक ध्यान और स्कूल टाइम की ज़रुरत है। इस जगह (घर) को साफ करने की ज़रुरत है। ऐसा नहीं है कि हर चीज़ को करना इतना मुश्किल है, बस इतना है कि ये सब करने के लिए एक दिन में पर्याप्त घंटे नहीं हैं।"
लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह क्या करेंगी के जवाब में सनी ने कहा, "एक बार लॉकडाउन खत्म हो जाए इसके बाद सबसे पहले मैं अपने बच्चों को स्कूल छोड़ूंगी और जिससे मुझे राहत मिले। न केवल अपने लिए, बल्कि उनके लिए भी। मुझे लगता है कि बच्चे में स्कूल, अपने दोस्तों मिस कर रहे हैं। हमने उनसे वादा किया है कि लॉकडाउन खत्म होते ही हम दुबई जाएंगे।"
इसके अलावा सनी ने कहा, "मेरा दिन सुबह 6.30 बजे शुरू होता है जब पहला बच्चा जागता है, जिसका नाम नोआह है, और बाकी बच्चों के उठने से पहले वह कई अलग-अलग काम करना पसंद करता है। सभी बच्चों के उठने के बाद, मैं 30 मिनट का वर्कआउट करने की कोशिश करती हूं। फिर, बच्चे टहलने जाते हैं। फिर, हम में से एक ऊपर रहता है और साफ करता है, जो आमतौर पर मैं या दूसरा नैनी होती है। इस सब के बीच मैं थक चुकी होती हूं।"
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से