दुःखद - औरंगाबाद में पटरी पर सोते मजदूरों पर ट्रेन चढ़ जाने से 16 की मौत - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Friday, May 8, 2020

दुःखद - औरंगाबाद में पटरी पर सोते मजदूरों पर ट्रेन चढ़ जाने से 16 की मौत


शुक्रवार की सुबह की शुरुआत एक बेहद दुःखद खबर के साथ हुई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक खाली मालगाड़ी से 16 मजदूरों की कटकर मौत हो गई। जिनमें से 14 मजदूरों की उसी वक्त मौत हो गई और दो ने बाद में दम तोड़ दिया।

सभी मजदूर अपने राज्य मध्यप्रदेश जाने के लिए ट्रेन को पकड़ना चाह रहे थे। जिसके लिए वो रेलवे लाइन से पैदल ही जा रहे थे लेकिन रास्ते में नींद आ जाने के कारण रेलवे लाइन पर ही सो गए। यह घटना नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर और करमद स्टेशनों के बीच हुई थी।

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “औरंगाबाद, महाराष्ट्र में रेल दुर्घटना में हुई मौतों की खबर बहुत दुःखदाई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात कर चुके हैं और वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। ”
औरंगाबाद ग्रामीण के पुलिस इंस्पेक्टर सतीश खेतमाला ने कहा कि थकावट के कारण प्रवासी श्रमिक पटरियों पर सो गए होंगे।

“सभी 20 मजदूर जालना से भुसावल जा रहे थे जो लगभग 150 किलोमीटर है। वे कुछ आराम के लिए लगभग 45 किलोमीटर चलने के बाद रुक गए और पटरियों पर सो गए। सुबह करीब 5.15 बजे एक मालगाड़ी उनके ऊपर से होकर चली गई।


दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रा राकेश ने कहा कि, “लोको पायलट ने पटरियों के किनारे कुछ व्यक्तियों को देखा। उन्होंने हॉर्न बजाते हुए ट्रेन को रोकने की भी कोशिश की लेकिन पटरियों पर लेटे मजदूरों से पहले गति को रोकने में विफल रहे“।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages