पूरा देश लॉकडाउन में है। कोरोना से बचने का सबसे अच्छा और कारगर तरीका है- 'घर में रहें।' देश के प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष, राज्य सरकारें , न्यूज़ चैनल एवं अन्य सभी माध्यमों से अलग-अलग भाषाओं में लगातार यही सन्देश देश के हर घर तक पंहुचाया जा रहा है।
इसी कड़ी में बिहार पुलिस के मुखिया, डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार के लोगों के लिए भोजपुरी में सन्देश जारी किया जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो का सीधा लिंक भी हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।
वीडियो देख कर आप समझ सकते हैं कि वे कितने सरल और सहज स्वभाव में एक आम नागरिक की तरह सन्देश दे रहे हैं जिससे हर नागरिक को क्षेत्रीय भाषा में भी यह सन्देश मिल सके।
बिहार के डीजीपी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और इस कोरोना महामारी के दौरान हर दिन किसी न किसी क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवम अन्य पुलिस कर्मियों से फ़ोन पर बात कर उनका मनोबल बढ़ाते रहते हैं। कुछ दिनों पहले जब अररिया में एक चौकीदार के साथ ज्यादती हुई तो डीजीपी ने स्वयं उन्हें फोन कर माफी तक मांग ली।
बक्सर के मूल निवासी श्री गुप्तेश्वर पांडे 1987 बैच के IPS ऑफिसर हैं और अपने सरल स्वभाव के लिए बिहार में बहुत लोकप्रिय हैं।
वीडियो लिंक नीचे दिया जा रहा है-
सन्देश सुनने के लिए क्लिक करें
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।