सनी लियोन ने ऐसा क्या कर दिया जिससे डर गए उनके पति? देखें वीडियो - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Monday, May 4, 2020

सनी लियोन ने ऐसा क्या कर दिया जिससे डर गए उनके पति? देखें वीडियो

कोरोनावायरस लॉकडाउन में इन दिनों ऐक्ट्रेस सनी लियोन इंस्टाग्राम पर अक्सर लाइव आकर प्रशंसकों का मनोरंजन कर रही हैं। हालांकि इस रविवार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनके पति और फैन्स बहुत ज़्यादा डर गए। इस रविवार उन्होंने अपने पति डेनियल से साथ प्रैंक किया। 


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, सनी ने फैंस को पेंट और सड़े हुए केले से उनके द्वारा बनाई गई नकली उंगली को दिखाया। वह खाना पकाने के दौरान गलती से अपनी उंगली काटने की एक्टिंग करती हैं और अपने पति डैनियल को ज़ोर-ज़ोर से बुलाने लगती हैं।

इस बीच डैनियल दौर कर आते हैं और सनी की मदद करते दिखते हैं। सनी इस बीच कैमरे की तरफ देखती है और तब पति डैनियल को पता चल जाता है  कि ये सब एक प्रैंक था और फोन पर रिकॉर्ड किया जा रहा था। 

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages