कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप हर मिनट के साथ बढ़ता जा रहा है। 15 मई के दोपहर 2 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 45 लाख 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है। अबतक इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 3 लाख से भी अधिक हो चुकी है।
सबसे बुरा हाल अमेरिका का है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख 60 हजार से अधिक हो चुकी है। यहां मरने वालों की संख्या अब 87 हजार के पार हो चुकी है।
जैसे-जैसे दिन बीतता जा रहा है, कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तथा उससे हो रही मौतों में भी वृद्धि होती जा रही है। मार्च महीने के मध्य में भारत में जहां 200 संक्रमित भी नहीं थे, वर्तमान में यहां लगभग 82 हजार मामले सामने आ चुके हैं। डॉक्टरों ने चेताया है कि जून में इसमे और वृद्धि हो सकती है।
आइये देखते हैं कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों का एक संक्षिप्त रिपोर्ट (15 मई 2020 , दोपहर 2 बजे तक ) :
अब तक पाए गए कुल मामले - 45,60,457
पूर्णतः ठीक हो चुके मरीज - 17,23,438
वर्तमान में संक्रमित मरीज - 25,32,710
नाजुक हालत में मरीज - 45,410 (2 प्रतिशत)
अब तक हुयी मौतें -- 3,04,309 (यह अबतक बन्द हुए कुल केस का 15 % है।)
पूर्णतः ठीक हो चुके मरीज - 17,23,438
वर्तमान में संक्रमित मरीज - 25,32,710
नाजुक हालत में मरीज - 45,410 (2 प्रतिशत)
अब तक हुयी मौतें -- 3,04,309 (यह अबतक बन्द हुए कुल केस का 15 % है।)
भारत में पिछले 24 घण्टों में 1,075 नए मामलों सामने आए हैं। वर्तमान में हमारे देश में 51,401सक्रिय मामले हैं।
कोरोना वायरस पर लगातार अपडेट के लिए जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।