रेलवे मंत्री के 'श्रमिक ट्रेन' वाले बयान पर छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Friday, May 15, 2020

रेलवे मंत्री के 'श्रमिक ट्रेन' वाले बयान पर छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल
विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुरू होने के साथ इसपर राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गयी है।

केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक न्यूज चैनल पर मजदूरों के लिए पर्याप्त ट्रेन नहीं चलने के सवाल पर राज्य सरकारों को दोष दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा था कि, "हम हर दिन 250-300 ट्रेनों से मजदूरों को घर भेजने को तैयार हैं, लेकिन राज्य सरकारें हमें उनके राज्य में ट्रेन भेजने की इजाजत नहीं दे रही है।"



इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री पर निशाना साधा। ट्रेनों की अनुमति न देने के आरोप पर उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया और रेल मंत्री पीयूष गोयल पर पलटवार किया।
भूपेश बघेल ने कहा,'' इतने बड़े पद पर बैठकर झूठ बोलेंगे इसका अंदाजा नहीं था। हमने तीस ट्रेनों की मांग की थी, लेकिन अभी तक हमारे यहां 9 ट्रेने पहुंची है।" रेलवे द्वारा निर्धारित सारा पैसा राज्य सरकार की ओर से जमा कर दिया गया है, इसके बाद भी इस प्रकार से पीयूष गोयल जी के द्वारा ऐसा बयान हास्यास्पद है।''

उन्होंने आगे कहा, "विभिन्न राज्यों से 2 लाख 60 हजार श्रमिक आ रहे हैं, इसके लिए 16,493 क्वॉरंटीन सेंटर बनाये गए हैं और साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
छत्तीसगढ़ में 76 फीसदी लोग ग्रामीण क्षेत्र के हैं जिनमें अधिकतर किसान या खेतिहर मजदूर हैं। 
हमारे यहां मनरेगा का काम चल रहा है, मजदूरों को काम दे रहे हैं। 31 मई को राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर 'राजीव गांधी न्याय योजना' के तहत 10 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को दिया जाएगा।"

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी किया और साथ ही उन्होंने कहा कि कोई रेलवे मंत्री से पूछे कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मांग किसने की थी...हमारे कहने पर ही केंद्र ने ट्रेनें चलाई है।
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages