देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान दैनिक अखबार एक ओर वितरण प्रणाली से जुड़ी चुनौतियों से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्मार्टफोन उपयोगकर्ता व्हाट्सएप्प एवं अन्य माध्यमों के जरिये हर दैनिक अखबार की पीडीएफ कॉपी आसानी से उपलब्ध कर पा रहे हैं। इससे समाचार पत्रों की कम्पनियों को बड़ा राजस्व घाटा हो रहा है और साथ ही डिजिटल पायरेसी की घटना भी बढ़ रही है।
इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी ने चेतावनी दी है कि अखबारों के e-paper या उसके अंश को डाउनलोड कर उसका pdf किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रेषित करना गैरकानूनी होगा।
इसके लिए कड़े सजा का प्रावधान होगा और भारी जुर्माना वसूला जाएगा। व्हाट्सएप्प या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसे किसी कृत्य के लिए सीधे तौर पर ग्रुप एडमिन जिम्मेदार होंगे और साथ ही पूरे ग्रुप पर कार्रवाई की जाएगी।
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से
Very good
ReplyDelete