पूरा विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है और इस जंग में भारत अभी तक सफल साबित हुआ है। भारत ने समय रहते लॉक डाउन की घोषणा की और यह कदम महत्वपूर्ण साबित हुआ। अलग-अलग राज्यों में अनेक गाइडलाइन्स और नियम-कानून लागू किये हैं और इनमें से एक सबसे जरूरी और अनिवार्य नियम है - "मास्क लगा कर घर से बाहर निकलना।"
इस नियम का पालन करना अनिवार्य तो है ही साथ ही यह हमारा सामाजिक दायित्व भी है। लेकिन इस जिम्मेदारी का एहसास कराना समझना मुम्बई के एक शख्स को भारी पड़ गया। मास्क पहनने की नसीहत देने पर नवनीत राणा से कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।
दरअसल मुम्बई के तिलक नगर में रविवार को कुछ लोग बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टेनसिंग के सब्जी खरीद रहे थे। इस पर नवनीत राणा नाम ने आपत्ति जताई। बस यही बात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। वो लोग यहीं नहीं रुके, रविवार की शाम कुछ लोग हाथों में तलवार और चाकू लेकर नवनीत राणा के घर पहुंच गए । उस समय नवनीत तो घर पर नहीं था, लेकिन इन लोगों ने नवनीत के दो भाइयों पर हमला कर दिया और इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
कड़क सवाल-
देश में सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र की है और सबसे अधिक मामले देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई से ही सामने आ रहे हैं। जबतक कोरोना वायरस का इलाज नहीं मिलता तबतक मास्क लगाना, हाथ धोते रहना, सामाजिक दूरी बनाये रखना ही हमें इस बीमारी से बचाये रखेगा। आम लोग द्वारा नियम समझाना कुछ लोगों को बुरा लगता है और ऐसी स्थिति में मारपीट आम बात है, यह सुलझ सकता है। लेकिन अगर उनलोगों के द्वारा इस वायरस का प्रसार होता है तो यह कितना बड़ा खतरा पैदा करेगा यह एक 10 साल का बच्चा भी समझ सकता है लेकिन जो असामाजिक लोग इस बात को अब तक नहीं समझ पा रहे हैं क्या ऐसे लोगों के लिए प्रशासन को और अधिक सख्त होने की आवश्यकता नहीं है ??
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से
Thankyou for warning. There is a huge number of literally illiterate people in our society. We should keep ourselves safe.
ReplyDeleteहां बिल्कुल
Deletetruly said Ms Sunita.. Keep reading Kadak Mijaji and be connnected with the world with us.
Delete