घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों का रेल किराया देगी कांग्रेस, सोनिया गांधी ने किया ऐलान - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Monday, May 4, 2020

घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों का रेल किराया देगी कांग्रेस, सोनिया गांधी ने किया ऐलान

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने सोमवार को अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों से ट्रेन टिकट की वसूली करने के लिए सरकार पर हमला किया। उन्होंने सोमवार को घोषणा की कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी की हर ईकाई ज़रूरतमंद श्रमिकों व कामगारों की रेल यात्रा का किराया देगी।

एक बयान में, उन्होंने कहा कि यह परेशान करने वाला है कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय इस संकट की घड़ी में श्रमिकों से ट्रेन टिकट के लिए चार्ज ले रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन हमारी सरकार की जिम्मेदारी क्या है? आज भी, लाखों श्रमिक और प्रवासी मजदूर देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं और अपने घरों और परिवारों के पास वापस जाना चाहते हैं, लेकिन न तो उनेक पास पर्याप्त धन है और न ही मुफ्त परिवहन की व्यवस्था है।" 

फरवरी में अहमदाबाद में हुए "नमस्ते ट्रम्प" कार्यक्रम का उदाहरण देते हुए सोनिया गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जब सरकार गुजरात में सिर्फ एक कार्यक्रम के लिए परिवहन और भोजन पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है, विदेश में फंसे भारतीयों के लिए मुफ्त हवाई यात्रा की व्यवस्था कर सकती है और जब रेल मंत्रालय पीएम के कोरोना फंड में 151 करोड़ रुपये दान कर सकती है तो प्रवासी श्रमिकों को इस संकट की घड़ी में मुफ्त रेल यात्रा प्रदान नहीं की जा सकती है।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages