राजीव गांधी पुण्यतिथि: प्रियंका ने दिखाई आखिरी फोटो, राहुल बोले-सच्चे देशभक्त का बेटा होने पर गर्व - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Thursday, May 21, 2020

राजीव गांधी पुण्यतिथि: प्रियंका ने दिखाई आखिरी फोटो, राहुल बोले-सच्चे देशभक्त का बेटा होने पर गर्व


दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "एक सच्चे देशभक्त,उदार और परोपकारी पिता का पुत्र होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया।अपनी दूरंदेशी से देश के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने ज़रूरी कदम उठाए। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूँ।"

"मेरे प्यारे पिता राजीव गांधी की याद में, जो 1991 में इस दिन शहीद हुए थे। वह एक अद्भुत पिता थे, कोमल, दयालु, करुणामय और विनम्र। मुझे उनकी याद आती है। लेकिन वह हमेशा मेरे दिल में और मेरे पास मौजूद अद्भुत यादों में जीवित रहेंगे।"

प्रियंका गांधी ने पिता राजीव गांधी के साथ ली हुई आखिरी तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "उन लोगों के प्रति दया करना जो आपके प्रति निर्दयी हैं, यह जानने के लिए कि जीवन कितना उचित है आप चाहे उसे कितना भी अनुचित क्यों न समझते हों; चलते रहना चाहे कितना भी अंधकार हो आसमान में या तूफ़ान कितना भी भीषण हो, एक मजबूत दिल का पोषण करें, और इसे प्यार से भरें चाहे कितना भी बड़ा दुख क्यों न हो; ये सब मेरे पिता के जीवन का उपहार हैं।"

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages