दीपिका ने शेयर की पीकू के सेट से इरफान खान की वीडियो, लिखा इमोशनल मैसेज - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Saturday, May 9, 2020

दीपिका ने शेयर की पीकू के सेट से इरफान खान की वीडियो, लिखा इमोशनल मैसेज


अभिनेता इरफान खान का जाना पूरी दुनिया के लिए एक धक्का है जिससे सभी उबरने की कोशिश कर रहे हैं। इरफान के करीबी बॉलीवुड सेलिब्रिट्रीज़ अक्सर उनसे जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शनिवार को स्वर्गीय इरफान खान को याद करते हुए फिल्म पीकू के सेट की एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में दोनों को लॉन टेनिस खेलते देखा जा सकता है।

View this post on Instagram

please come back!💔 #irrfankhan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on


वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा- “प्लीज़ वापस आ जाओ! #irrfankhan। " इसमें दीपिका को बॉल को मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में थोड़ी देर बाद, कैमरा दूसरी तरफ घूमता है और हम इरफान को हाथ में एक रैकेट लिख देख सकते हैं।
View this post on Instagram

लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में पल में रुला दिया पल में हसा के फिर रह गये हम जी राहो में थोड़ा सा पानी है रंग है थोड़ी सी छावो है चुभती है आँखो में धूप ये खुली दिशाओ में और दर्द भी मीठा लगे सब फ़ासले ये कम हुए ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में थोड़ी सी बेरूख़ी जाने दो थोड़ी सी ज़िंदगी लाखो स्वालो में ढूंधू क्या थक गयी ये ज़मीन है जो मिल गया ये आस्मा तो आस्मा से मांगू क्या ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो -Piku Rest in Peace my Dear Friend...💔 #rana #piku #bhaskor @shoojitsircar @juhic3 #5yearsofpiku

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on


इसके साथ ही दीपिका ने इरफान के साथ वाली एक तस्वीर भी शेयर की।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages