कई लोगों ने मेरी मौत की दुआएं मांगी, बता दूं कि पूरी तरह स्वस्थ हूं- अमित शाह - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Saturday, May 9, 2020

कई लोगों ने मेरी मौत की दुआएं मांगी, बता दूं कि पूरी तरह स्वस्थ हूं- अमित शाह

कई दिनों से मीडिया कवरेज से दूर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों पर करारा जवाब दिया है। अमित शाह ने ट्विटर के माध्यम से अपने शुभचिंतकों को शुभकामनाएं और उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें उड़ाने वालों के लिए संदेश जारी किया है।

अमित शाह ने ट्वीट किया, पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाए फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है। देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिये मैंने कोई स्पष्टता नहीं की। 

परन्तु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओ और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की और उनकी चिंता को मैं नज़र अंदाज़ नहीं कर सकता। इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं, कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मज़बूत करती हैं। इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़ कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपना काम करेंगे.

मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।

जिन लोगों ने ये अफवाएं फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद.


जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

1 comment:

  1. अमित शाह सौ वर्षों तक स्वस्थ रहें और कांग्रेस की हवा निकलते रहे । जय श्री राम

    ReplyDelete

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages