आज बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहा है ये बड़ा संयोग, भूल कर भी ना करें ये काम - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Thursday, May 7, 2020

आज बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहा है ये बड़ा संयोग, भूल कर भी ना करें ये काम

इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा यानी गौतम बुद्ध की 2582 वीं जयंती 7 मई को मनाई जा रही है। बुद्ध पूर्णिमा पर आज भक्तों के लिए बड़ा संयोग है, पूजा की विधि से लेकर उपासना तक हर चीज़ में आज सतर्कता बरतनी है।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा वैशाख (अप्रैल / मई) के महीने में पूर्णिमा के दिन पड़ती है। बौद्ध पूर्णिमा का शुभ समय शाम 7.44 बजे (6 मई) से शाम 4.14 बजे (7 मई) तक है।
इस दिन, लोग आमतौर पर सफेद कपड़े पहनते हैं, मंदिरों को मोमबत्तियों और अगरबत्तियों से सजाते हैं, प्रार्थना करते हैं और खीर वितरित करते हैं । इस दिन बुद्ध मंदिरों में जाकर भक्त प्रार्थना करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। लेकिन इस साल कोरोनावायरस महमारी के कारण लोग अपने घर में त्योहार मनाएंगे।

क्या बरतें सावधानी:
-क्योंकि दुनियाभर में लॉकडाउन है तो भूलकर भी आपको बाहर नहीं निकलना है। मंदिर जाकर पूजा करने की भूल ना करें, घर पर ही गंगाजल का इस्तेमाल कर पवित्र स्नान कर पूजा आराधना करें।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages