आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, केमिकल लीक होने से एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत 5000 से ज्यादा बीमार - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Thursday, May 7, 2020

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, केमिकल लीक होने से एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत 5000 से ज्यादा बीमार


गुरुवार की सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में एक रासायनिक कारखाने से जहरीली गैस के रिसाव से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बीमार हो गए। 

आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने छह बजे इसकी पुष्टि की। रिपोर्टों में कहा गया है कि हादसे में आठ लोग मारे गए हैं। 


गोपालपट्टनम के एल जी पॉलीमर्स लिमिटेड में सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ, जब आसपास की कॉलोनियों के लोग सो रहे थे। 

कई लोगों को गैस की तीखी गंध लगी और वे सड़कों पर निकल आये। सड़कों पर आते ही वे गिर गए और बेहोश हो गए। सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप रानी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग, ज्यादातर बच्चे और बूढ़े, अपने घरों के भीतर बेहोश हो गए हैं। 

पुलिस दुर्गंध के कारण कॉलोनियों में प्रवेश करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कॉलोनियों के आसपास लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के की अपील की है।

गैस आसपास के 20 गांवों में फैल गई है, जिससे लोगों का दम घुट रहा है। जिला कलेक्टर विनय चंद ने संवाददाताओं को बताया कि दम घुटने के कारण लगभग 200 लोग बीमार पड़ गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि कई लोग अपने घरों में रहे और कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।


अधिकारियों ने लोगों को दोपहर तक गोपालपट्टनम की ओर न जाने की सलाह दी है। एलजी पॉलिमर कंपनी 40 दिनों से अधिक समय तक बंद रहने के बाद गुरुवार (7 मई) से संयंत्र को फिर से खोलने की व्यवस्था कर रही थी।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

1 comment:

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages