अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अमेरिकी अधिवक्ता सरिता कोमातीरेड्डी को न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में न्यायाधीश नियुक्त किए जाने के लिए नामित किया है।
सरिता कोमातीरेड्डी वर्तमान में न्यूय़ॉर्क के जिला अदालत में एक अटॉर्नी (प्रोसिक्यूटर) हैं और कोलंबिया लॉ स्कूल में कानून भी पढ़ाती हैं। वह संयुक्त राज्य अमेरिका के अटॉर्नी कार्यालय में सामान्य अपराध के उप प्रमुख के पद पर भी कार्यरत है।
सरिता इससे पहले अंतरराष्ट्रीय नार्कोटिक्स एवं धनशोधन मामलों की कार्यवाहक उपप्रमुख तथा बौद्धिक संपदा समन्वयक के पद पर आसीन रह चुकी है।
भारतीय मूल की अधिवक्ता को संघीय अदालत ने जज के रूप में नामित किया जाना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और अमेरिका के रिश्तों में नजदीकियां बढ़ने का एक संकेत माना जा सकता है।
जानकारी के लिए बताते चलें कि इसी साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और वहां भारतीय मूल के कई स्थायी निवासी ट्रम्प के लिए महत्वपूर्ण मतदाता साबित हो सकते हैं।
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज, Kadak Mijaji से
Bhartiyo ke liye garv ka pal
ReplyDeleteThank you for your comment, Manish Kumar. keep reading Kadak Mijaji.
Deleteभारतीय मूल की है,भारतीय नहीं न?ढपली बजाने से पहले ये भी देखो कि इनके पूर्वजों ने ही देश छोड़ होगा किसी कारण से और इन्हें अब मतलब भी नहीं होगा भारत से। जय श्री राम ��
ReplyDeleteThank you for your comment. keep reading Kadak Mijaji....
Delete