कोरोनावायरस महामारी के बीच लगभग पूरी दुनिया लॉकडाउन में है। इसकी वजह से कई लोग दूसरे देशों में फंसे हैं और घर जाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने दुनिया भर में फंसे करीब 14,800 भारतीयों को स्वदेश वापस लाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है।
भारत सरकार ने सोमवार को कहा है कि वह वाणिज्यिक उड़ानों और नौसेना के युद्धपोतों का इस्तेमाल कर 7 मई से कोरोनावायरस संकट के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाना शुरू कर देगी।
फ्लाइट प्लान के मुताबिक, भारत सरकार लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे करीब 14,800 भारतीयों को निकालने के लिए 7 से 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित करेगी। इन 12 देशों में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूएई, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, बहरीन, ओमान, मलेशिया, सिंगापुर, बांग्लादेश और फिलीपींस शामिल हैं। इस एक हफ्ते में हर रोज़ करीब 8 से 11 उड़ानें संचालित की जाएंगी।
कम से कम 150,000 भारतीयों ने केवल यूएई से भारत वापस लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से लगभग एक चौथाई लोगों ने घर लौटने का कारण नौकरी चले जाना बताया है।
सरकार की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि "सुविधा भुगतान-आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी" और "यात्रा 7 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी"।
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।