बाप-बेटे ने मिल कर की अपने ही परिवार के 6 लोगों की दरांती से काटकर हत्या - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Saturday, May 2, 2020

बाप-बेटे ने मिल कर की अपने ही परिवार के 6 लोगों की दरांती से काटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के लखनऊ ले सामूहिक हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। लखनऊ में बंथरा क्षेत्र के गुदौली गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने परिवार के छह सदस्यों को गुरुवार की रात एक दरांती और देसी पिस्तौल से मार डाला। उसके बेटे ने कथित तौर पर इस अपराध में उसका साथ दिया। इस सामूहिक हत्या के बाद पिता-पुत्र ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया।

घटना गुरुवार रात को हुई। दोनों आरोपियों की पहचान अजय सिंह और उसके 20 वर्षीय बेटे अविनाश के रूप में हुई है। छह पीड़ितों की पहचान अमर सिंह (65), राम दुलारी (58), अरुण (40), और राम सखी (36) और उनके दो बच्चों सारिका (2) और सौरभ (9) के रूप में हुई।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अजय ने खेत में काम कर रहे अपने पिता अमर सिंह को दरांती से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया था। वह फिर घर वापस आया। उसने अपनी मां को दरांती से मार डाला और फिर कथित रूप से अपने भाई अरुण को देसी पिस्तौल से गोली मार दी। फिर, उसने अपने भाई की पत्नी राम सखी को मार डाला और फिर आखिरी में अपने दो बच्चों की हत्या कर दी। बेटे अविनाश ने उसे ये अपराध करने में पर्याप्त सहायता प्रदान की।

पुलिस कमिश्नर (लखनऊ) सुजीत पांडे ने बताया कि ज़मीन विवाद की वजह से अजय ने इस घटना को अंजाम दिया।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages