जब व्यक्तिगत जीवन में तनाव को लेकर मो शमी ने आत्महत्या करने को सोच लिया था - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Sunday, May 3, 2020

जब व्यक्तिगत जीवन में तनाव को लेकर मो शमी ने आत्महत्या करने को सोच लिया था


साभार- इंटरनेट

एक चौंकाने वाला रहस्योद्घाटन करते हुए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दावा किया कि उन्होंने कुछ साल पहले व्यक्तिगत मामलों को लेकर आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। जिससे उनका परिवार हर समय उनपर नजर रखता था। उन्होंने कहा कि उनके परिवार वालों को डर था कि कहीं मैं अपने अपार्टमेंट की 24वीं मंजिल से कूद न जाऊं।

हाल के वर्षों में भारत के प्रमुख गेंदबाजों में से एक शमी ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन पर खुलकर बात किया। शमी ने कहा कि अगर उनके परिवार वालों ने साथ न दिया होता तो अब तक क्रिकेट खो चुके होते और उस व्यक्तिगत तनाव के दौर में तीन बार आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा।

शमी ने बताया कि "मेरे 2-3 दोस्त 24 घंटे मेरे साथ रहते थे। मेरे माता-पिता ने मुझे उस चरण से उबरने के लिए क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने और किसी और चीज के बारे में नहीं सोचने के लिए कहा। उस दौरान मैंने देहरादून की एक अकादमी में आपने आप पर खूब मेहनत किया।"

शमी ने रोहित को बताया कि “पुनर्वसन मेरे लिए बहुत तनावपूर्ण था। फिर उसी बीच पारिवारिक समस्याएं शुरू हो गई। यह दुर्घटना आईपीएल से 10-12 दिन पहले हुई थी और मेरी व्यक्तिगत समस्याएं मीडिया में बड़े पैमाने पर चलाई जा रही थी।"


शमी ने कहा कि "उनका परिवार उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा था जिससे उन्हें वापस आने में मदद मिली। तब मेरे परिवार ने समझाया कि हर समस्या का हल है चाहे वह समस्या कितनी भी बड़ी क्यों न हो। मेरे भाई ने मेरा बहुत समर्थन किया।”

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages