महंगा पड़ा शेखी बघारना, 52 हजार की दारू खरीदने पर पंहुचे हवालात - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, May 5, 2020

महंगा पड़ा शेखी बघारना, 52 हजार की दारू खरीदने पर पंहुचे हवालात


कर्नाटक के एक्साइज विभाग ने देश की तकनीकी राजधानी, बंगलोर में एक शराब की दुकान के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस दुकानदार ने कथित तौर पर लॉकडाउन के बाद खुलने वाली शराब दुकान में पहले ही दिन एक ही खरीददार को 50 लीटर से अधिक शराब और बीयर बेच दी।

बेंगलुरु साउथ एक्साइज डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, "हमने लाइसेंसधारी दुकान के मालिक एस वेंकटेश के खिलाफ सोमवार को कर्नाटक एक्साइज एक्ट सेक्शन 36 के तहत कथित तौर पर एक खरीदार को शराब और बीयर बेचने के लिए मामला दर्ज किया है।"


52 हजार रुपये की शराब की बिक्री का मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया में एक अज्ञात ग्राहक ने एक रसीद वायरल कर दिया, जिसमें सोमवार दोपहर को शहर के वेनिला स्पिरिट जोन से 52,841 रुपये की शराब खरीदी थी।


अधिकार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 17.4 लीटर शराब और 35.1 लीटर बीयर की बिक्री हुई जो कानून द्वारा तय मात्रा, क्रमशः 2.3 लीटर और 18.2 लीटर, से बहुत अधिक है।



हालांकि, दुकान के मालिक वेंकटेश ने अधिकारियों को बताया कि खरीदार ने अपने सात दोस्तों के साथ शराब खरीदी और एक साथ भुगतान किया था क्योंकि वे सभी अक्सर साथ ही यहां आते हैं। 


पुलिस खरीददार की भी तलाश कर रही है जिससे यह पता चले कि क्या वाकई उसने सबके लिए भुगतान किया था या फिर दुकानदार ने लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन किया है।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

2 comments:

  1. There are something which are better kept hidden ��

    ReplyDelete
    Replies
    1. truly said, Mr. Sohail. thankyou for your comment. keep reading Kadak Mijaji.

      Delete

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages