"सुनो मैं मंदिर जा रही हूं, तुम पानी की टंकी बंद कर देना और नाश्ता कर लेना।" - मम्मी ने मुझे कहा।
मैं भी रोज की तरह सुबह की जिम के बाद अपने फोन में बिजी था। यह भी एक आम दिन ही था।
तभी अचानक Facebook पर मैंने अपनी टाइमलाइन में एक वीडियो देखा। जिसके थंबनेल में कुछ लड़कियां स्कूल यूनिफॉर्म में थी। मैं अमूमन Facebook के वीडियो नहीं देखता। पर चुकी ये स्कूल के टाइम का था, तो मैं इसे मिस नहीं कर सकता था। मैंने वह वीडियो चलाया ।वीडियो को पूरा देखने के बाद मैं सन्न रह गया । कान गर्म , आंखें सामान्य से ज्यादा खुली हुई । पिछले 3 मिनट में एक भी बार पलकें झपकाए बिना मैंने वह वीडियो लगातार , बार बार देखा। मैंने फिर रिवाइंड किया।
लड़का बाई भौं दो बार ऊपर करके लड़की की तरफ इशारा करता है। लड़का बेचारा मासूम है , नादान है। उसे अंदाजा भी नहीं है कि वह किस मुसीबत में फंसने वाला है । लड़की ईट का जवाब पत्थर से देती है। पहले अपनी बाई और फिर दाई भौंहे उठाकर। लड़का भन्ना जाता है । लड़के के पास और कोई शस्त्र नहीं है। उस हमले के जवाब में, जवाबी कार्रवाई के रूप में लड़का ,लड़की के हथियार का ही उपयोग करता है । और पहले अपनी दाई बाई भौहें उचका देता है । लड़के को गलतफहमी होती है कि वो जीत गया ।
पर पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त यहां होती है लड़के के साथ बेईमानी। लड़की ब्रह्मास्त्र इस्तेमाल कर देती है। पूरे बालों को बाएं कंधे पर समेटे। जिसमें दाईं तरफ पूरे काले बाल तथा बाएं तरफ हल्के भूरे बाल सिमटे हुए नजर आते थे। जो एकाध बाल बिखरे हुए थे, वो यूं ही नहीं बिखरे हुए थे । बल्कि उन्हें बिखरना ही था। इतिहास बनने के लिए।
सुनहरे चेहरे पर काली भौहों के नीचे, सुरमई आंखों ने (हो सकता है वो काजल भी हो) तैयारी कर ली थी।आंखों के ऊपर तथा निचली पलकों का मिलन स्थल इतना खूबसूरत कभी नहीं लगा।
पर लड़का इन चीजों से अंजान था। जब तक वो बचाव की तैयारी करता। वार हो चुका था। बाईं आंख ने बंद होकर तथा दाएं भौंह ने साथ-साथ ऊपर उठकर , लड़के के पास कोई उपाय नहीं छोड़ा था। सिवाय हार स्वीकारने के।
लड़का मूर्छित होकर अपने दोस्त के कंधे पर जा गिरा । निशाना ठीक वही लगा यहां वह लड़की निशाना लगाना चाहती थी। और यह पूरा वाकया 13 सेकेंड के अंदर घटा । इतनी जल्दी अमेरिका का परमाणु बम उत्तर कोरिया को तबाह भी नही कर सकता था। ना शनि की छाया किसी व्यक्ति पर पड़ सकती थी।
पर लड़का तो हंसे ही जा रहा है। आखिर वह हंस क्यों रहा है ? क्या उसे यह हार ही चाहिए थी ? क्या वह आंखों के निशाने से घायल होना ही चाह रहा था?
खैर, जो भी हो । अब तक लड़का तथा लड़की से संबोधन इसलिए कर रहा था क्योंकि मुझे उनका नाम नहीं पता था। पर अब पता है ।
जो लड़की है , वह है प्रिया प्रकाश वेरियर।
और जो लड़का है, वह है रोशन अब्दुल रहूफ।
इन दोनों ने दुनिया को कई साल पीछे धकेल दिया है । आगे हो सकता है इन दोनों को इसकी कीमत भी चुकानी पड़े। क्योंकि जो नफरत का बीज इंसानियत ने दर्शकों की मेहनत से बोया था । मोहब्बत के खिलाफ जो सैकड़ों संगठन तैयार हुए थे। उन सब की दुकानों को बड़ा घाटा लगाया है इन दोनों ने। खासकर प्रिया ने।
मैं तो शुक्रिया कहना चाहूंगा प्रिया को। वह सचमुच की वारियर है। उसने एक भयानक युद्ध को प्यार की एक आंख मार कर जीत लिया । शुक्रिया कहने के कई सारे कारण है । जैसे प्रिया ने यह खुलासा कर दिया कि लड़कों के दिल में अब भी 'गेम ऑफ थ्रोंस' और Clash of Clans के अलावा धड़कन बची हुई है । जो धड़कती भी है तथा तड़पती भी है । धड़कती है अपने यार के लिए, तड़पती है उनके प्यार के लिए । सख्त लौंडे बनने की ट्रेंड को प्रिया ने मोम की तरह पिघला दिया । शुक्रिया यह बताने के लिए कि लड़कों के पास प्यार वाला हार्मोन अभी बाकी है। लड़के अब भी नजरों तथा इशारों के शिकार हो सकते हैं ।
एक बात और क्लियर कर दी तुमने , वो ये कि प्यार की भाषा नहीं होती । वरना कैसे एक हिंदी बहुल देश में एक मलयाली गाना यू वायरल होता। और प्रिया प्रकाश के फॉलोअर्स 24 घंटे में 3000000 के पार हो जाते ।
बहरहाल उन लोगों को जिंदा करने के लिए शुक्रिया। हवा में प्यार घोलने के लिए शुक्रिया।
" मोहब्बत जिंदाबाद, जिंदाबाद, जिंदाबाद।"
" हां मैं नाश्ता करना भी भूल गया था और पानी की टंकी बंद करना भी।"
'तुम भी ना प्रिया गजब हो।"
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।