देखिए वो तस्वीरे जो आपका जीवन बदल सकती हैं। - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Sunday, February 18, 2018

देखिए वो तस्वीरे जो आपका जीवन बदल सकती हैं।



दुनिया भर के कला जगत में हमेशा ही कुछ न कुछ चलता रहता है. कहीं डांस शो, कहीं कला प्रदर्शनी तो कहीं फैशन परेड. पर क्या तस्वीरें बोलती हैं? हाँ तस्वीरें बोलती हैं। मैंने उन्हें बोलते हुए देखा भी है और सुना भी है।
 
        दुनिया की हर तस्वीर, हर चीज़ आपसे बात करना चाहती हैं बस उसे समझने की ज़रूरत हैं | इसलिए तो किसी महान इंसान ने कहा हैं की “दिन के कुछ वक्त अकेले में गुजारिये आपकी सारी परेशानियां ख़त्म हो जाएगी | “ऐसा इसलिए भी की जब आप अकेले में होते हैं और खासकर किसी खूबसूरत जगह पर तो आप खुद से नहीं उपरवाले से बात करते हैं और वो आपकी बातों को सुनता हैं |
जब से कैमरे का इज़ाद हुआ हैं दुनिया ने अपनी कला से एक से बढ़कर एक तसवीरें अपने इस यन्त्र में कैद कर ली हैं | लेकिन कभी-कभी यही बेज़ुबान तसवीरें आपसे बात करने का प्रयास करती हैं कभी अपनी ख़ुशी तो कभी ग़म | हर तस्वीरें कुछ कहती हैं और अब इन्ही तस्वीरों को देख लीजिये उसके बाद आपको यकीन हो जायेगा |


































































No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages