अकेले मनायें वैलेंटाइन
वास्तव में वैलेंटाइन प्यार और मोहब्बत के इजहार के लिए है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनका प्यार उनको नहीं मिला और कई ऐसे भी हैं जिनको प्यार में दर-दर की ठोकरें मिली हैं। यदि इस बार वैलेंटाइन डे पर कोई भी आपका पार्टनर नहीं है तो कोई समस्या नहीं इससे आप अकेले और नये अंदाज में मना सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे मनाएं अकेले वैलेंटाइन डे।
दोस्तों को इकक्ट्ठा कीजिए
वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने सिंगल दोस्तों को अपने घर बुलाइए। आपकी ही तरह आपके कई ऐसे दोस्त होंगे जो अकेले होंगे उनसे संपर्क कीजिए और इस दिन को सेलीब्रेट कीजिए। इस दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी कीजिए, यकीन मानिए इस तरीके से इस दिन को आप और भी यादगार बना सकते हैं और दोस्तों के साथ मनाया गया यह वैलेंटाइन आपको हमेशा याद रहेगा।
अकेले मस्ती कीजिए
वैलेंटाइन डे किसी भी नेशलन हॉलीडे की तरह नहीं है, और इस दिन को आप केवल घर पर आराम करके न बितायें। बल्कि इस दिन को आप पूरी तरह से अकेले मस्ती के साथ मनायें। शाम के वक्त आप कोई मूवी देखने जा सकते हैं, मूवी देखने के लिए किसी पार्टनर की जरूरत नहीं इसे आप अकेले इंज्वॉय कर सकते हैं।
अनाथों के साथ
वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर हो, यह बिलकुल भी जरूरी नहीं, इस दिन आप अकेले हैं इसका भी गम न मनायें। बल्कि इस दिन को ऐसे यादगार दिन की तरह मनायें जो आपको हमेशा याद रहे। इस दिन की शुरूआत आप अपने पड़ोसियों के साथ भी कर सकते हैं, इस तरह आप एक अच्छे पड़ोसी भी बन सकते हैं। इसक अलावा इस दिन आप किसी अनाथालय में जाकर बच्चों को उपहार दे सकते हैं, इससे आप बच्चों के प्यारे भी बन जायेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी जो एक पार्टनर का साथ शायद कभी न दे सके।
अपने बारे में लिखें
वैलेंटाइन के दिन आपका बाहर जाने का और मस्ती करने का बिलकुल मन नहीं है तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा भी मत सोचिये कि आप इस दिन बोर हो जायेगें। बल्कि इस खाली समय में आप अपने ऊपर एक किताब लिख सकते हैं, अपने विचारों को लिख सकते हैं। सोशल साइट्स के जरिये उन विचारों पर लोगों के कमेंट भी ले सकते हैं। तो इस बार वैलेंटाइन डे पर समय है अपने बारे में कुछ लिखने का और अपने विचारों से दूसरों को अवगत कराने का।
खुद को उपहार दीजिए
आपके पास वैलेंटाइन नहीं है इसका मतलब यह नहीं कि आप गिफ्ट नहीं खरीद सकते हैं। बल्कि इस दिन तो जरूर गिफ्ट खरीदिये और यह गिफ्ट खुद को दीजिए। ऐसा कोई सामान खरीदिये जो भविष्य में आपके काम आये। कोई ऐसा सामान खरीदिये जिसकी चाहत आप कई दिनों से करते आ रहे हैं। ऐसा कोई सामान जो आपको पहले पसंद आ चुका है लेकिन किसी कारण आप उसे खरीद नहीं पाये तो उसे वैलेंटाइन डे के दिन खरीदिये।
पूरा दिन आराम कीजिए
आपकी जीवनशैली बहुत ही थका देने वाली है और आपके पास अच्छे से आराम करने के लिए भी समय नहीं बचता तो वैलेंटाइन डे इस काम के लिए सबसे बेहतर दिन है। इस पूरे दिन आप सोकर बिता सकते हैं, इस दिन आप अपनी सोने की इच्छा को पूरी कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे वाले दिन आप आराम करके मनाइए।
लांग ड्राइव पर जायें
ड्राइविंग आपको बहुत पसंद है और बहुत दिन हो गया आपने लांग ड्राइव नहीं की, और वैलेंटाइन डे के दिन आप खाली हैं। ऐसे में लांग ड्राइव पर जाने का विचार बहूत अच्छा है और आप बहुत दिनों से छिपी इस हसरत को पूरा कीजिए। यदि आप अकेले नहीं जाना चाहते तो अपने दोस्तों के साथ लांग ड्राइव पर जा सकते हैं।
टेरिस पर एक शाम
आपका टेरेस बहुत सुंदर है और बहुत दिन हो गया आप उस पर गये नहीं, तो इस दिन एक सुनहरी शाम अपने टेरेस पर बिताइए। एक सुकून भरी शाम अपनी टेरिस पर मना कर तो देखिये जनाब आपको बहुत ही मजा आयेगा और आपके दिल को तसल्ली और आपको सुकून मिलेगा। इस तरह से आप अपने आसपास के माहौल के बारे में भी जान सकते हैं।
कुकिंग कीजिए
आपको कुकिंग का बहुत शौक है और कई बहुत दिन हो गया आपने कोई डिश नहीं बनार्इ। तो वैलेंटाइन डे के दिन आप खुद को इसमें व्यस्त कर सकते हैं। इस दिन अपनी पसंदीदा डिश बनाइए और अकेले उसका मजा उठाइए। इसमें आप अपने सिंगल दोस्तों को भी शामिल कर सकते हैं।
गेम खेलिये
आपने शायद बचपन में गेम खेले होंगे, तो आज दिन है उसी बचपन में वापिस जाने का। आज वो सारी शरारत कीजिए जो बचपन में किया करते थे। अपनी पसंदीदा कार्टून चैनल देखिये, कंप्यूटर पर गेम खेलिए।
ये लास्ट लाइन में नं किसका है भाई?
ReplyDelete