आज के आधुनिक युग में सुंदरता को निखारने के अत्याधुनिक साधन हर ओर आसानी से उपलब्ध हैं. आपके चेहरे, नाक नक्श, रंग रूप, केश और काया को जैसा चाहें वैसा बना सकते हैं और आप मन चाहे सुंदर दिख सकते हैं.
ऐसा लगता है कि पूरे विश्व का सौंदर्य बोध अचानक जाग गया है और अब किसी भी कुरूप वस्तु को इस आधुनिक विश्व में कोई जगह मिल पाना मुश्किल है.
कुछ दिनों पहले मैं अपने किसी रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर लेने गया हुआ था। ट्रेन के विलंबित होने से बहुत लंबे समय के बाद स्टेशन पर देर तक बैठना हुआ. देखकर लग ही नहीं रहा था कि कोई भी थका हुआ है.
महिलाएं पुरुष सभी एकदम टिप-टॉप तरीके से तैयार. सभी सुंदर. कहने का तात्पर्य कि आज के दौर में “लुक्स मैटर्स”. और यही लुक्स (दिखावा) इस युग में मानसिक तनाव का रूप ले रहे हैं.
लोगों में सुंदर दिखने की प्रतिस्पर्धा है. वे स्वयं के लिए नहीं, दूसरों के लिए सुंदर दिखना चाहते हैं. सोशल मीडिया के लिए सुंदर दिखना चाहते हैं.
अनेक वैज्ञानिक शोध के अनुसार सुंदरता बढ़ाने के सभी उत्पादकों एवं प्रचिलित तरीकों के अत्यंत हानिकारक दुष्प्रभाव हैं जो आपकी देह के साथ आपके मानसिक स्तर को भी क्षति पहुंचाते हैं, असंतोष पैदा करते हैं, और कई बार ये दुष्प्रभाव गंभीर रूप लेकर आपका जीवन भी समाप्त कर सकते हैं.
यह युग देह की अधीनता का युग है. यहां ज्ञान, कला, धर्म और आत्मानुभूति के लिए कोई स्थान नहीं. हम यह भूल चुके हैं कि रूप और गुण का परस्पर कोई संबंध नहीं. हम अपनी आत्मा के गुणों से अनभिज्ञ इस दूषित देह के क्षण मात्र के सौंदर्य को ही अपना सौंदर्य मानते हैं.
एक प्रसिद्द अंग्रेजी कहावत के अनुसार सुंदरता देखने वाले की नज़रों में होती है, और अगर हम अपने आप को और इस विश्व को सुंदर देखना चाहते हैं तो हमें अपनी नज़र और नजरिया दोनों बदलने की आवश्यकता है।
ऐसा लगता है कि पूरे विश्व का सौंदर्य बोध अचानक जाग गया है और अब किसी भी कुरूप वस्तु को इस आधुनिक विश्व में कोई जगह मिल पाना मुश्किल है.
कुछ दिनों पहले मैं अपने किसी रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर लेने गया हुआ था। ट्रेन के विलंबित होने से बहुत लंबे समय के बाद स्टेशन पर देर तक बैठना हुआ. देखकर लग ही नहीं रहा था कि कोई भी थका हुआ है.
महिलाएं पुरुष सभी एकदम टिप-टॉप तरीके से तैयार. सभी सुंदर. कहने का तात्पर्य कि आज के दौर में “लुक्स मैटर्स”. और यही लुक्स (दिखावा) इस युग में मानसिक तनाव का रूप ले रहे हैं.
लोगों में सुंदर दिखने की प्रतिस्पर्धा है. वे स्वयं के लिए नहीं, दूसरों के लिए सुंदर दिखना चाहते हैं. सोशल मीडिया के लिए सुंदर दिखना चाहते हैं.
अनेक वैज्ञानिक शोध के अनुसार सुंदरता बढ़ाने के सभी उत्पादकों एवं प्रचिलित तरीकों के अत्यंत हानिकारक दुष्प्रभाव हैं जो आपकी देह के साथ आपके मानसिक स्तर को भी क्षति पहुंचाते हैं, असंतोष पैदा करते हैं, और कई बार ये दुष्प्रभाव गंभीर रूप लेकर आपका जीवन भी समाप्त कर सकते हैं.
यह युग देह की अधीनता का युग है. यहां ज्ञान, कला, धर्म और आत्मानुभूति के लिए कोई स्थान नहीं. हम यह भूल चुके हैं कि रूप और गुण का परस्पर कोई संबंध नहीं. हम अपनी आत्मा के गुणों से अनभिज्ञ इस दूषित देह के क्षण मात्र के सौंदर्य को ही अपना सौंदर्य मानते हैं.
एक प्रसिद्द अंग्रेजी कहावत के अनुसार सुंदरता देखने वाले की नज़रों में होती है, और अगर हम अपने आप को और इस विश्व को सुंदर देखना चाहते हैं तो हमें अपनी नज़र और नजरिया दोनों बदलने की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।