साल 2016 में एक मराठी फिल्म आई थी,जिसका नाम था "सैराट" । अगर आपन भी झीं झीं झिंगाट वाले गाने पर पागलो की तरह कभी डांस किया होगा तो आपको याद होगा। निर्देशक नागराज मंजूले द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में युवा कलाकारों को प्राथमिकता दी गयी थी। फिल्म ने मराठी भाषा में होने के बावजूद पूरे सिनेमा जगत में काफी नाम कमाया था। फिल्म की कहानी थी तो लव स्टोरी ही, पर बहुत ही बखूबी तरीके से इसे फिल्माया गया था।
वर्ष 2018 में आज उसी मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक ट्रेलर आया है। फिल्म का नाम है "धड़क", जो 20 जुलाई 2018 को रिलीज होगी। निर्देशक शशांक खेतान इसे निर्देशित कर रहे हैं । फिल्म की पटकथा भी इन्होंने ही लिखी है। फिल्म के स्टार कास्ट कि अगर बात करें , तो फिल्म में इशान खट्टर तथा जानवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा आशुतोष राणा के रूप में एक बड़ा चेहरा है जो नेगेटिव रोल में हैं। फिल्म युवा वर्ग को काफी पसंद आएगी ऐसा शुरुआती ट्रेलर से लग रहा है। ट्रेलर रंगों से भरपूर है।
टीम कड़क मिजाजी ने इसके ट्रेलर का पोस्टमार्टम कर, कुछ बाते खंगाली हैं जो नीचे हैं
*जाह्नवी कपूर की यह पहली फिल्म है, पर एक्टिंग तथा मासूमियत उन्हें श्री देवी से विरासत में ही मिली है। कई जगहों पर जाह्नवी आपको श्री देवी की याद दिलाती है।
*फिल्म में लीड रोल निभा रहे ईशान काफी प्रॉफेशनल लग रहे हैं। "बियॉन्ड द क्लाउड्स" के बाद यह इनकी दूसरी फिल्म है, पर ईशान काफी कंफर्टेबल लग रहे हैं।
*फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर दोनों ही काफी काफी मधुर है तथा फिल्म से आपको जोड़ने में सफल लगता है। संगीत दिया है अजय-अतुल ने।
* अमिताभ भट्टाचार्या फिर से अपनी कलम का लोहा मनवा रहे हैं। अभी फिलहाल ट्रेलर में सिर्फ टाइटल ट्रैक आया है, जिसके केवल दो लाइन ही ट्रेलर में जान डाल देते हैं।
लिरिक्स कुछ इस तरह है-
"जो मेरी मंज़िलो को जाती हैं,
तेरे नाम की कोई सड़क है ना,
जो मेरे दिल को दिल बनाती हैं
तेते नाम की कोई धड़क है ना"
* आशुतोष राणा हमेशा की तरह दमदार लग रहे हैं। डॉयलोग्स कम दिख रहे हैं उनके पर वो अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
* झीं झीं झींगाट का जलवा बरक़रार है, फिल्म में वही मराठी गाना डाला गया है क्योंकि उस गाने की पपुलरिटीको देखते हुए उससे छेड़ छाड़ करना मुश्किल भी है और फिल्म इसे अफ़्फोर्ड भी नही कर पाती।
बाकी पूरी फिल्म को कड़क मिजाजी की तरफ से बधाइयाँ।
ट्रेलर यहाँ है, देखते जाइये।
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।