साभार- dnaindia.com |
गुरुवार को अक्षय कुमार और करण जौहर ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को समर्पित अपने नए गीत 'तेरी मिट्टी' को लांच करने की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से किया था। जिसे आज रिलीज कर दिया गया है। जिसको शब्द मनोज मुन्तशिर ने दिए हैं और बी प्राग ने गाया है।
सुना था डॉक्टर्स भगवन का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया l #TeriMitti Tribute - an ode to our heroes in white, out now https://t.co/nbTQo60a53@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @bpraak @arkopravo19— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 24, 2020
अक्षय कुमार ने धर्मा प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियो, एज़्योर एंटरटेनमेंट और केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे नायकों को श्रद्धांजलि और धन्यवाद देने के लिए आगे आए हैं। जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर हमें जीवित और स्वस्थ रखने के लिए लड़ते हैं। वर्ष 2019 में ही आयी अक्षय की केसरी फिल्म का यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था। देश की मिट्टी के प्रति प्रेम से ओतप्रोत यह गाना आज भी लोगों की भावनाओं को राष्ट्रप्रेम से भर देता है।
हाल ही में हुई घटनाओं के मद्देनजर इस गाने के वीडियो में उनको भी दिखाया गया है। देश और दुनिया भर के चिकित्सक, कर्मचारियों और डॉक्टरों के लिए अत्यंत सम्मान और कृतज्ञता भरे शब्दों के साथ गाने को संगीतबद्ध किया गया है। अक्षय द्वारा गाने के अंत में एक सन्देश भी दिया गया है। आप भी सुनें -