पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर हो रहा विवाद अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। मामले में नया मोर तब आया जब अर्नब गोस्वामी ने खुद पर हुए एक हमले को लेकर वीडियो जारी किया। वीडियो को लेकर कई राजनेता-सेलिब्रिटीज़ अर्नब की साइड ले रहे हैं तो कई उनके खिलाफ बोल रहे हैं।
इसी क्रम में सेक्रेड गेम्स सीरीज़ फेम एक्ट्रेस कुब्रा सैत (कुक्कू) ने उस वीडियो को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। कुक्कू ने रिपब्लिक टीवी द्वारा जारी अर्नब की उस वीडियो को रीट्वीट किया जिसमें वो अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बोल रहे थे।
कुब्रा सैत ने लिखा, "ये पत्रकार है या रोडीज़ का होस्ट? इनके 'गार्ड' पुलिस की तुलना में बेहतर पूछताछ करते हैं। मेरा मतलब है हमें किसी कानून की क्या ज़रूरत है जब हमारे पास आप हैं फैसला सुनाने को? मुझे बहुत दुख होता है कि मैंने आपको स्टेज पर पेश करते वक्त आपके बारे में अच्छी बातें कही हैं, आप किसी भी अच्छे शब्द के लायक नहीं हैं।"Yeh journalist hai ya roadies ka host?
— Kubbra Sait (@KubbraSait) April 23, 2020
His “guards” make better interrogators than the police. I mean why do we need law when we have you passing the verdict?
It deeply saddens me, that I’ve said good things about you to introduce you on stage, you didn’t deserve any kind words. https://t.co/vLz1g3Xj0a
कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ जैसे अनुपम खेर, अशोक पंडित और मधुर भंडारकर ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे '' कायरतापूर्ण कृत्य '' बताया।
खबरों के मुताबिक, अर्नब और उनकी पत्नी पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया।
रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्नब गोस्वामी ने कहा है कि बुधवार की रात जब वह दफ्तर से अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे तब उनपर हमला किया गया। बकौल अर्नब, हमलावर कांग्रेस द्वारा भेजे गए थे।
क्या है मामला:
अर्नब गोस्वामी ने कॉन्ग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर आरोप लगाया था कि वह 16 अप्रैल की रात महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर चुप हैं। उन्होंने कहा कि अगर ईसाई पादरी के साथ कुछ ऐसा हुआ होता तो वह चुप नहीं रहतीं। उन्होंने आगे कहा, "मैं देश से पूछना चाहता हूं कि क्या मौलवी या ईसाई पादरियों को हिंदू संतों की जगह रखा जाता तो क्या देश तब भी चुप रहता। क्या सोनिया गांधी चुप रह जातीं? मैं आपको बताना चाहूंगा, अगर पीड़ित ईसाई पादरी होते तो सोनिया गांधी, जो रोम से आई हैं, इस मुद्दे पर चुप नहीं रहतीं।"
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।