गृह मंत्री ने दिलाया डॉक्टरों को सुरक्षा का भरोसा, आईएमए ने वापस लिया प्रस्तावित प्रदर्शन - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

गृह मंत्री ने दिलाया डॉक्टरों को सुरक्षा का भरोसा, आईएमए ने वापस लिया प्रस्तावित प्रदर्शन


गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर बैठक की। 

बैठक के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया, "जिस तरह से हमारे डॉक्टर इस परीक्षा की घड़ी में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं वह असाधारण है। मैं हर भारतीय से आग्रह करता हूं कि कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में डॉक्टरों का सहयोग करें। हमारे डॉक्टरों की अपने कार्य स्थल पर सुरक्षा और प्रतिष्ठा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है। हर समय उनके लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। मैंने डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि मोदी सरकार उनके लिए प्रतिबद्ध है और उनसे प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन पर पुनर्विचार करने की अपील की है।"

बैठक के बाद आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा ने कहा, "हमारी सेवाओं की सराहना करने और डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा, गरिमा और चिंताओं को स्वीकार करने के लिए चिकित्सा समुदाय की ओर से मैं माननीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन का आभारी हूं।  हम संकट के इस समय में सरकार को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हैं।"
 
इसके बाद आईएमए ने 22 व 23 अप्रैल को प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया है।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages